scorecardresearch
 

'सिंबा' में रीक्रिएट होगा 90s का ये सॉन्ग, रणवीर-सारा करेंगे फ्लर्ट

रणवीर- सारा की फिल्म सिंबा में 90 के दशक का हिट सॉन्ग 'आंख मारे ओ लड़की आंख मारे' का नया वर्जन देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
सारा अली खान, रणवीर सिंह
सारा अली खान, रणवीर सिंह

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा में फैंस को 90 के दशक का हिट सॉन्ग 'आंख मारे ओ लड़की आंख मारे' का नया वर्जन देखने को मिलेगा.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 1996 में आई अरशद वारसी की फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का हिट सॉन्ग 'आंख मारे ओ लड़की आंख मारे' को सिंबा में रीक्रिएट किया जाएगा. ये सॉन्ग 90 के दशक के हिट सॉन्ग में गिना जाता है. आज भी ये डांस नंबर लोगों को झूमने को मजबूर कर देता है.

इस फिल्म के लिए है रणवीर का ये एंग्री लुक, पुलिस अफसर के रोल में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस सॉन्ग को रीक्रिएट करने का जिम्मा कंपोजर तनिष्का बागची को सौंपा है. तनिष्क ने हाल ही में कई सारे पुराने सॉन्ग का नया वर्जन क्रिएट किया है. इनमें हम्मा हम्मा, मेरे रश्के कमर, रात बाकी, सानू इक पल चैन न आवे आदि हैं.

Advertisement

The #Simmba journey begins... @ranveersingh #SaraAliKhan @karanjohar @reliance.entertainment @dharmamovies @itsrohitshetty @rohitshettypicturez

A post shared by Simmba (@simmbathefilm) on

सूत्रों के अनुसार, फिल्म सिंबा में रणवीर-सारा को एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाया जाएगा. दोनों की इस केमिस्ट्री पर ये सॉन्ग बहुत फिट बैठेगा.

The #Simmba journey begins... @ranveersingh #SaraAliKhan @karanjohar @reliance.entertainment @dharmamovies @itsrohitshetty @rohitshettypicturez

A post shared by Simmba (@simmbathefilm) on

जाह्नवी ने भाई अर्जुन को ऐसे किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल मैसेज

फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह का किरदार एक पुलिसवाले का होगा. उनके अपोजिट सैफ  की बेटी सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगी. रणवीर ने जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म की है. वहीं सारा की पहली फिल्म केदारनाथ, सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट है.

Advertisement
Advertisement