एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की में करण सिह ग्रोवर के लौटने पर सस्पेंस बरकरार है. जबसे उन्होंने कसौटी को अलविदा कहा है एक्टर के फैंस काफी निराश हैं और करण की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन अब करण के प्रशंसकों के लिए एक गुडन्यूज है. रिपोर्ट्स हैं कि करण सिंह ग्रोवर जल्द ही शो में लौटने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जल्द कमबैक करने वाले हैं. मिस्टर बजाज की प्रेरणा की जिंदगी में फिर से एंट्री होगी. इस बार दोनों के रिश्ते में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि अभी करण की वापसी पर मेकर्स और खुद एक्टर ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. वैसे पिछले दिनों करण ने अपनी वापसी को कंफर्म किया था.
View this post on Instagram
Advertisement
जब करण ने कहा था- कसौटी में वापसी करूंगा
दूसरी तरफ करण सिंह ग्रोवर के कसौटी छोड़ने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में करण ने कहा था- 'मैं शो के राइटर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे कैरेक्टर को इतने बेहतरीन तरीके से लिखा है. एक एक्टर के तौर पर मुझे काफी कुछ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला है. आपको पता चलने से पहले ही मैं शो में वापसी करूंगा. एकता के प्रोजेक्ट का हिस्सा होना खुशी की बात है.'
फिर अलग हुए अनुराग-प्रेरणा
कसौटी 2 में मिस्टर बजाज के जाने के बाद भी अनुराग-प्रेरणा एक नहीं हो पाए हैं. जिस दिन अनुराग-प्रेरणा की शादी थी उसी दिन अनुराग मंडप से गायब हो जाते हैं. वे 2 महीने बाद बासु मेंशन में लौटते हैं. शो में अनुराग अपनी पिछले 2 साल की याददाश्त भूल चुके हैं. अनुराग ने कोमोलिका से शादी कर ली है. अनुराग और प्रेरणा के बीच फिर से कोमोलिका रोड़ा बनकर बैठी हैं.