कसौटी जिंदगी की के सेट पर इन दिनों सेलिब्रेशन का माहौल है. दरअसल, सीरियल में अनुराग बसु की बहन निवेदिता का रोल प्ले कर रहीं पूजा बनर्जी का प्री-बर्थडे बैश मनाया गया. इस पार्टी में सीरियल के सभी स्टार्स और डायरेक्टर एकता कपूर भी शामिल हुईं.
पूजा के बर्थडे बैश में उनके पति संदीप सेजवाल, को-स्टार पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, हिना खान, करिश्मा तन्ना, उवर्शी ढ़ोलकिया सहित एकता कपूर और अन्य मौजूद थे. इस स्पेशल मौके पर पूजा शॉर्ट शिमरी ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं. इस स्पेशल मौके पर पूजा चंकी मेटल-थ्रेड एंब्रॉयडरी शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने फेदर सैश भी गले में डाल रखा था. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल लगा रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
ऑफ-सक्रीन ऐसी दिखी पार्थ-एरिका की केमिस्ट्री-
इस दौरान पार्थ और एरिका ने भी एक दूसरे के साथ खूब एंजॉय किया. दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार लग रही थी. पार्टी में एंजॉय करते पार्थ, हिना और दूसरे को-स्टार्स की वीडियो पर वायरल हो रही है. इसमें हिना नियोन हेडबैंड पहनें नजर आ रही हैं. पार्टी में एरिका व्हाइट ड्रेस में नजर आईं, वहीं पार्थ ने रेड जैकेट के साथ कैजुअल लुक में नजर आए.
बता दें पूजा बनर्जी ने सीरियल में अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का किरदार निभाया है. वे नच बलिए सीजन 9 का भी हिस्सा हैं. पिछले दिनों नच बलिए के सेट पर एक हादसे में जख्मी होने के बाद पूजा बेड रेस्ट पर थी.