scorecardresearch
 

शाहरुख से ऑटोग्राफ नहीं बल्कि स्वीमिंग पूल में नहाने घुसा फैन

शाहरुख खान की फिल्‍म 'फैन' रिलीज होने के लिए तैयार है. एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान शाहरुख ने अपने जुनूनी फैन्‍स जुड़े किस्‍से सुनाए.

Advertisement
X
फिल्‍म 'फैन' में शाहरुख खान
फिल्‍म 'फैन' में शाहरुख खान

ऐसा भी मौका आया है जब शाहरुख खान का एक फैन आटोग्राफ या तस्वीर के लिए नहीं, बल्कि उनके घर में घुसा और उनके स्वीमिंग पूल में नहाने लगा.

सुपरस्टार शाहरुख खान के अपने फैन्‍स के साथ अपने पंसदीदा पलों को शेयर करते हुए यह जानकारी दी. शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म में 'फैन' में एक जुनूनी फैन का किरदार निभा रहे हैं. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उनके फैन्‍स के अच्छे बुरे अनुभवों के बारे में पूछा गया, तो शाहरुख ने कहा कि वैसे तो बहुत सारी मजेदार कहानियां हैं, लेकिन एक फैन्‍स से यह मुठभेड़ उनकी पसंदीदा कहानी है.

किंग खान ने बताया, 'एक रात, एक आदमी घर में घुस आया, उसने अपने कपड़े उतार दिए और स्वीमिंग पूल में कूद गया और तैरने लगा. जब गॉर्ड ने उसे पकड़कर पूछा कि वह कौन है, तो उसने कहा, मैं कुछ नहीं जानता, मैं सिर्फ शाहरुख खान के स्वीमिंग पूल में नहाना चाहता था.'

Advertisement

शाहरुख ने बताया, 'मुझे वह बहुत प्यारा और दिलचस्प लगा और मैंने उसे बुलाकर गले लगाया. वह कोई तस्वीर या ऑटोग्राफ नहीं लेना चाहता था.

शाहरुख से जब पूछा गया कि फैन से मिलते समय किस फैन की दीवानगी आपको सतर्क करती है, तो उन्होंने कहा कि उसकी एक महिला फैन ने उसे डरा दिया था. पुरूष फैन उनके हितैषी हैं और वह आमतौर पर प्यारे और संवेदनशील होते हैं. अभिनेता ने कहा कि वह एक आम इंसान हैं और यही कारण है कि लोग उन्हें अपने जैसे समझते हैं.

Advertisement
Advertisement