संजय लीला भंसाली ने जब से फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा की है तभी से मूवी को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट रोमांस करते नजर आएंगे. ऐसी खबरें हैं कि सलमान की इस फिल्म का प्लॉट उनकी ही एक फिल्म "जानम समझा करो" के प्लॉट पर बेस्ड है.
बता दें कि जानम समझा करो में सलमान खान की उर्मिला मातोंड़कर संग जोड़ी बनी थी. फिल्म की स्टोरीलाइन सलमान और उर्मिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सलमान, उर्मिला से अपने दादा के सामने प्यार करने का दिखावा करने के लिए कहते हैं. प्यार का नाटक करते करते एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. ऐसा कुछ फिल्म इंशअल्लाह में है. हालांकि, इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है, ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंशाअल्लाह में सलमान 40 साल के बिजनेसमैन का रोल निभांगे. डीएनए की खबर के मुताबिक, सलमान इस फिल्म में एक अमीर बिजनेसमैन की औलाद हैं. जो कि लापरवाह है और अपनी लाइफ को लेकर उतना गंभीर नहीं है. उनके पापा बेहद परेशान रहते हैं. पिता सलमान के सामने ऑफर रखते हैं कि उसे अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी होगी और शादी कर घर बसाना होगा. इंशाअल्लाह एक रोमांटिक फिल्म है. इसमें भव्य सेट नहीं होंगे, लेकिन वास्तविक स्थानों पर इसे शूट किया जाएगा.
वहीं आलिया की बात करें तो वो 20-22 साल की लड़की का किरदार निभाएंगी जो एक्ट्रेस बनना चाहती है. सलमान आलिया को अपने पिता के सामने नाटक करने के लिए कहेंगे. दोनों एक फेक रिलेशनशिप में रहते हैं. लेकिन ऐसा करने के दौरान, वे वास्तव में एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.