scorecardresearch
 

कहां बिजी हैं जाह्नवी कपूर? पिता की फिल्म के लिए नहीं है वक्त

जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके पास फिल्मी प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर के सितारे बुलंदियों पर हैं. वे अब करण जौहर की तख्त में नजर आएंगी. इसके अलावा जाह्नवी के एयर-फोर्स पायलट की बायोपिक में भी काम करने की खबर है. अपने बिजी शेड्यूल के चलते एक्ट्रेस के पास पिता बोनी कपूर की फिल्म करने के लिए वक्त नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, बोनी बेटी के लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते हैं. लेकिन दूसरे वर्क कमिटमेंट की वजह से जाह्नवी के पास समय नहीं है. इसलिए वो पिता के प्रोजेक्ट को करने में असमर्थ हैं. हालांकि बोनी को इस बात पर बेटी से कोई शिकायत नहीं है. वे खुश हैं कि जाह्नवी के पास की कमी नहीं है. उन्हें बॉलवुड से अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं.

Thrilled and honoured to be part of the @MyNykaa family! 💕 Can’t wait to share with you guys all the exciting projects we have lined up! Go check out my faves on Nykaa.com @nykaabeauty #FirstDayOnTheJob #JanhviLovesNykaa #Nykaa 💄💅🏽

Advertisement

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

एक इंटरव्यू में बोनी ने कहा था- ''जाह्नवी के लिए करण जौहर से बेहतरीन मेंटर कोई नहीं हो पाता. करण श्रीदेवी और मेरे काफी क्लोज रहे हैं. वे जाह्नवी को अपनी बेटी की तरह समझते हैं. मुझे खुशी है कि जाह्नवी ने हमारी मदद लिए बिना अपना डेब्यू किया. जहां तक जाह्नवी के लिए फिल्म प्रोड्यूस करने की बात है तो वे सही समय आने पर होगा.''

बता दें, जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसमें उनके अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे. दोनों की फ्रेश जोड़ी को फैंस ने काफी पंसद किया था. धड़क मराठी मूवी सैराट का हिंदी रीमेक है.

Advertisement
Advertisement