scorecardresearch
 

कपिल शर्मा और सनी लियोन में खत्म हुई जंग, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में आएंगी नजर

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा और हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के बीच जंग अब अतीत की बात हो चुकी है. दिसंबर में यह खबर जमकर चली थी कि कपिल ने सनी को अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में बुलाने से मना कर दिया था. 

Advertisement
X
सनी लियोन जल्द ही रागिनी MMS 2 मे नजर आएंगी
सनी लियोन जल्द ही रागिनी MMS 2 मे नजर आएंगी

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा और हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के बीच जंग अब अतीत की बात हो चुकी है. दिसंबर में यह खबर जमकर चली थी कि कपिल ने सनी को अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में बुलाने से मना कर दिया था. यह बात सनी को नागवार गुजरी थी. लेकिन अब कहानी बदल चुकी है.

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अब जल्द ही सनी लियोन और एकता कपूर एक साथ नजर आएंगी. इस शो में फिल्मी सितारों के अलावा यूथ आइकन्स को भी बुलाया जाता रहा है, जिनमें मशहूर क्रिकेटर भी शामिल रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर चाह रहे थे कि एकता कपूर भी इस शो में नजर आएं. हालांकि एकता कैमरे से अकसर बचती रहती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 को प्रमोट करने की खातिर में शो में आने के लिए हामी भर दी.

बताया जा रहा है कि 4 मार्च की शाम को मुंबई में सनी और एकता कपिल के साथ शूट करेंगी. इसी बीच रागिनी एमएमएस-2 का नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है. यानी एंटरटनेमेंट के डबल धमाल के लिए तैयार रहें.

Advertisement
Advertisement