ऑटोरिक्शा चालकों को नया चेहरा मिल गया है. जी हां, दिल्ली में कुछ समय पहले तक ऑटो के पीछे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर और आम आदमी पार्टी से जुड़े जुमले नजर आते थे, लेकिन अब उन्हीं ऑटो के पीछे रागिनी यानी सनी लियोन नजर आएंगी.
शनिवार सुबह रागिनी एमएमएस-2 की हीरोइन सनी लियोन ऑटो चालकों से मिलेंगी. वे मुंबई के अंधेरी में ऐसे ऑटो को झंडी दिखाएंगी, जो उनकी फिल्म की ब्रांडिंग करेंगे और जिन पर लिखा होगा, रागिनी का नया एमएमएस देखा क्या?, रागिनी यहां बैठी थी, दो में ज्यादा मजा है. इस तरह के कई संदेश दिल्ली और मुंबई के 7,000 ऑटो के पीछे चिपकाए जाएंगे. बस, जिस तरह केजरीवाल हिट हो गए, उसी तरह उम्मीद की जा रही है कि रागिनी का नाम भी सब की जुबान पर चढ़ जाएगा.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, 'हमने 2011 में रागिनी एमएमएस के दौरान भी किया था और इसकी जबरदस्त फीडबैक मिला था. सनी जनता के बीच काफी पॉपुलर हैं और इस तरह रागिनी फिल्म समाज के हर तबके के लोगों के बीच जाएगी.' देखें सनी और ऑटो का काॉम्बिनेशन क्या गुल खिलाता है.