scorecardresearch
 

Vishwaroop 2 BO: माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा, जानिए बिजनेस

कमल हासन निर्देशित फिल्म विश्वरूप-2 में उन्हीं ने लीड रोल प्ले किया है और यह संभवतः कमल हासन की आखिरी फिल्म होगी. हाल ही में कमल हासन ने बताया था कि वह अब अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देंगे.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

कमल हासन की फिल्म विश्वरूप-2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म को बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, नतीजतन इसने बहुत धीमी शुरुआत की. 15 अगस्त से थोड़ा पहले रिलीज की गई इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और धीरे-धीरे सिनेमाघरों में पहुंचने वाले लोगों की तादात बढ़नी शुरू हो गई. फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद इसने पहले दिन में 6.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

तीसरे दिन फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु में 7 करोड़ रुपये की कमाई की जिसने फिल्म को अच्छा मोमेंटम दिला दिया. रिकॉर्ड्स की बात करें तो कमल हासन की यह फिल्म तमिलनाडु में रिलीज होने वाली तीसरी तमिल फिल्म है जिसने फर्स्ड डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है. सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला (21 करोड़) इस लिस्ट में पहले नंबर पर है और सूर्या की फिल्म थाना सेरंधा कूटम (10 करोड़) के आंकड़े के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

कमल हासन की फिल्म विश्वरूप-2 में सेंसर बोर्ड ने कई शब्दों को म्यूट कर दिया है. फिल्म में हिंदी वर्जन में कुल 14 कट लगाए गए हैं. इसके अलावा एक डायलॉग को बदला भी गया है. फिल्म से इंटीमेट सीन्स को कम किया गया है या पूरी तरह हटा दिया गया है. इतना ही नहीं फिल्म को विवादों से बचाने के लिए इसके शुरू में एक डिसक्लेमर डाला गया है जो बताता है कि फिल्म पूरी तरह फिक्शन है.

Advertisement
Advertisement