वरुण धवन और आलिया भट्ट ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और दोनों की जोड़ी को हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में रिपीट किया गया. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अब दोनों अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में नजर आएंगे. लेकिन अब वरुण धवन का मानना है कि आलिया उनके साथ काम करना नहीं करेंगी.
हाल में आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह साइन की है. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. एक अवॉर्ड के शो दौरान वरुण धवन ने मजाकिया अंदाज में कहा- ''इंशाअल्लाह माशाअल्लाह अब तो तुम बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम कर रही हो, तुम मेरे साथ काम नहीं करोगी?''
वरुण की इस बात को सुनकर ऑडियंस के साथ बैठे रणवीर सिंह और रणबीर कपूर भी हंसने लगे. इसके बाद वरुण रणवीर और रणबीर की तरफ बढ़े और कहा- ''कुछ सालों के बाद यह आप में से किसी के साथ भी काम नहीं करेंगी.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Zafar ka style ✨✨✨Miss my hair @dabbooratnani @the.vainglorious @aalimhakim
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले आलिया ने बताया था उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह साइन की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी थी. उन्होंने पोस्ट किया था- 9 वर्ष की उम्र में मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी. उस दौरान बहुत नवर्स थी. मैं प्रार्थना कर रही थी कि उनकी अगली फिल्म में काम करने का मौका मिले. बहुत लंबा इंतजार रहा है.''
इंशाअल्लाह की अन्य स्टार कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. आलिया की लास्ट फिल्म गली बॉय थी. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. आलिया की अगली फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.