बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना पूरा साथ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने न सिर्फ पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दी बल्कि ये भी प्रण लिया कि वह एक हफ्ते तक कोरोना के साथ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों के लिए खाने का बंदोबस्त करेंगे. इतना ही नहीं वरुण धवन ने इस दौरान दरबदर हो चुके उन गरीबों के लिए भी खाने का बंदोबस्त करने का फैसला किया जो दिहाड़ी पर काम कर रहे थे और इस दौरान खाने पीने के लिए मोहताज हो गए हैं.
वरुण धवन ने इसी क्रम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कोरोना के मरीजों के साथ इंस्टा पर लाइव होने का फैसला किया है. वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि वह शनिवार शाम 5.30 बजे इंस्टा पर लाइव आएंगे. शुक्रवार देर रात उन्होंने अपनी और जोआ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तों, कल शाम अपनी एक दोस्त जोआ मोरानी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आने जा रहा हूं. जहां वो कोरोना के साथ लड़ाई का अपना अनुभव साझा करेंगी और बताएंगी कि वह अब कैसी हैं."
मालूम हो कि पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. मगंलवार को उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. अब करीम मोरानी के भी कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने से इस परिवार से मेल जोल रखने वालों में तनाव है. करीम मोरानी को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि करीम मोरानी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं.Hey guys going live on my Instagram tomorrow with @zoamorani whose a friend of mine. Where she will be sharing details on her battle with #COVIDー19 and how’s she doing. Tune in!!! pic.twitter.com/zWG38afLey
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) April 10, 2020
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से
अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!
करीम मोरानी और बेटियां कोरोना पॉजिटिव
करीम का परिवार बॉलीवुड के सबसे चर्चित और नामचीन परिवारों में से एक है. वो बॉलीवुड और दुनिया भर में सिनेमा जगत से जुड़े इवेंट्स आयोजित करते रहते हैं. करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं, जहां और भी कई सारे बॉलीवुड सितारों का ठिकाना है. ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है जिसके चलते पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. उनके घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अभी उनके बाकी घरवालों की जांच चल रही है.