scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' को पाकिस्तान में हरी झंडी, 100 कट के बाद होगी रिलीज

बॉलीवुड फिल्म 'उड़ता पंजाब' को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है. अब यह फिल्म सौ कट के साथ पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
उड़ता पंजाब
उड़ता पंजाब

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने 100 कट के साथ पाकिस्तान में 'उड़ता पंजाब' को रिलीज करने की मंजूरी दे दी है. सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी कंटेट को हटाने को कहा है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर (CBFC) के अधिकारी हसन ने बताया, 'सेंसर बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने पूरी सहमति से ‘उड़ता पंजाब’ को आपत्तिजनक सामग्री हटाने के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी हैं.'

उन्होंने कहा, ‘हमने फिल्म से सभी गालियों वाले शब्द, डायलॉग और पाकिस्तान-विरोधी सामग्री हटा दी है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को 100 से ज्यादा कट, म्यूट, बीप करने की सलाह दी गई है. एक बार जब वह बोर्ड की जरूरत के अनुसार एडिटिंग पूरी कर लें, उसके बाद फिल्म को अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.’

शाहिद-आलिया-करीना स्टारर इस फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड से भी झटका मिला था, जब बोर्ड ने इसमें 89 कट्स की मांग रखी थी. इससे नाराज होकर फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील कर दी थी. बॉलीवुड से भी इसे सपोर्ट मिला था. बाद में कोर्ट ने इसे 1 कट के साथ पास कर दिया.

Advertisement

पहले पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के 5 सदस्यीय टीम ने इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में उन्हें इसपर विचार करने का सोचा. हसन का कहना है कि हमने डिस्ट्रीब्यूटर से '786' और 'मरयम' जैसे शब्दों को हटाने को कहा है.

Advertisement
Advertisement