scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' का दबदबा कायम, बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

रिलीज से पहले फिल्म लीक के बावजूद 'उड़ता पंजाब' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म एक हफ्ते में बेहतरीन कमाई की है.

Advertisement
X
फिल्म 'उड़ता पंजाब'
फिल्म 'उड़ता पंजाब'

रिलीज से पहले फिल्म लीक के बावजूद 'उड़ता पंजाब' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने एक हफ्ते में 33 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म ने इस हफ्ते बेहतरीन कमाई की है. शुक्रवार 10.05 करोड़ रुपये, शनिवार 11.25 करोड़, रविवार 12.05 करोड़, कुल 33.80 करोड़ रुपये.'

उल्‍लेखनीय है कि 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड से फिल्म की रिलीज के लिए सर्टिफिकेट लेने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बोर्ड ने पहले फिल्म से 89 सीन हटाने को कहा. बाद में 13 सीन को फिल्म से हटाने के लिए कहा. बाद में फिल्म निर्माता बंबई उच्च न्यायालय गए, जहां सीबीएफसी की सिफारिशों को खारिज कर दिया गया और मात्र एक सीन हटाने तथा तीन वैधानिक चेतावनियों के साथ फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया गया.

Advertisement

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म लगभग 2000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की ओपनिंग न सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में और न ही मल्टीप्लेक्स में अच्छी हुई. कुछ ही जगहों पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है.

फिल्म का सह निर्माण फैंटम फिल्म्स तथा बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है. इसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान तथा दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 17 जून यानी शुक्रवार को रिलीज हुई.

Advertisement
Advertisement