scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' में करीना संग आलिया का कोई सीन नहीं लेकिन ऑफस्क्रीन किया किस

'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर और आलिया भट्ट ने चाहे स्क्रीन शेयर ना की हो लेकिन ऑफस्क्रीन इन दोनों एक्ट्रेस की कैमिस्ट्री के बारे यह नई तस्वीर बहुत कुछ कहती है.

Advertisement
X

बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर आ‍कर्ष‍ित करने में कामयाब साबित हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट और करीना कपूर की अदायगी को खूब सराहा गया है. फिल्म में चाहे करीना कपूर और आलिया का साथ में कोई भी सीन नहीं फिल्माया गया हो लेकिन दोनों की शानदार कैमिस्ट्री आप ऑफ स्क्रीन देख सकते हैं.

 

Favourite moment ❤️ #UdtaPunjab #KareenaKapoorKhan

A photo posted by Alia (@aliaabhatt) on

 

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना संग एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना कपूर आलिया को किस करती नजर आ रही हैं. इस क्यूट तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस बहनों से कम नजर नहीं आ रहीं. इंडस्ट्री में आलिया भट्ट की शुरुआत से ही करीना कपूर से तुलना की जाती रही है. अब इन हसीनाओं के फैन्स इन्हे जल्द एक साथ पर्दे पर देखने को आतुर हैं. उम्मीद है जल्द ही करीना और आलिया हमें फिल्म में साथ नजर आएं.

Advertisement
Advertisement