एबीसीडी फिल्म सिरीज के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने इस सिरीज की तीसरी फिल्म 'एबीसीडी 3' में टाइगर श्रॉफ को लिए जाने की खबरों को गलत बताया है. 'एबीसीडी 2' फिल्म हिट हो चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है.
रेमो ने अपने आने वाले डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' के प्रोमो शूट के मौके पर कहा, 'आप पत्रकारों को गलत खबर मिली है. मैं टाइगर के साथ एक एक्शन फिल्म कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. मैंने अभी तक 'एबीसीडी 3 ' के बारे में सोचा भी नहीं है तो ऐसे में टाइगर इसमें कैसे शामिल हो सकते हैं?'
इस एक्शन फिल्म का अभी कोई नाम नहीं रखा गया है. फिलहाल इसे 'फ्लाइंग सिख' और 'फ्लाइंग जट' कहा जा रहा है. इसमें टाइगर के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस हैं.
'एबीसीडी 2' की सफलता पर रेमो का कहना है, 'मुझे लगता है कि इस सप्ताह फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार चली जाएगी. मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुश हूं.'
इनपुट: IANS