scorecardresearch
 

फिल्म ABCD 2 ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को कमाई के मामले पछाड़ा

फिल्म ABCD2 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर साल 2015 की ओपनिंग पर और पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
X
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर

फिल्म ABCD2 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर साल 2015 की ओपनिंग और हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD2 ने कमाई के मामले कई फिल्मों को पछाड़ कर नए रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म ना सिर्फ ओपनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है बल्कि हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. रिलीज की ओपनिंग पर 14.30 करोड़ रुपये की कलेक्शन करने वाली यह फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

2013 में रिलीज हुई ABCD की इस सीक्वल फिल्म ने पहले वीकेंड में 71 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तरण आदर्श ने इस फिल्म की कामयाबी पर फिल्म की कलेक्शन के आंकड़े भी ट्वीट किए हैं.

डांस बेस्ड इस फिल्म को देशभर के 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Advertisement
Advertisement