scorecardresearch
 

ABCD 2 ने कमाए 75.74 करोड़, 'दिल धड़कने दो' को पीछे छोड़ा

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ABCD 2 ने दूसरे शुक्रवार को 3.71 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने सिर्फ आठ दिनों में 75.74 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
X
एबीसीडी 2
एबीसीडी 2

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ABCD 2 ने दूसरे शुक्रवार को 3.71 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने सिर्फ आठ दिनों में 75.74 करोड़ की कमाई कर ली है.

बॉलीवड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'एबीसीडी 2 ने भारत में दूसरे हफ्ते में 75 करोड़ का आंकड़ा पार किया. शुक्रवार को 3.71 करोड़. भारत में कुल 75.74 करोड़ का बिजनेस. शनिवार और रविवार को बिजनेस बढ़ने की उम्मीद है.'

इसके साथ ही फिल्म ने कमाई के मामले में 2015 में 5वें नंबर पर रही जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' को पीछे छोड़ दिया है. 'दिल धड़कने दो' ने बॉक्स ऑफिस पर 75.38 करोड़ का क्लेक्शन किया है.

डांस फिल्म ABCD 2 को मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसी मेट्रो सिटीज में काफी पसंद किया जा रहा है. जल्द ही रैमो डिसूजा की यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

Advertisement
Advertisement