scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा में सजेगी सुरों की शाम, नन्हे सिंगर्स दिखाएंगे हुनर का जलवा

द कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड इस बार और एंटरटेनिंग होने वाला है. इस बार शो में नन्हें सिंगर्स आने वाले हैं. शो में हंसी के फुहारों के साथ सुरों की बरसात होने वाली है.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)
द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)

द कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड इस बार और एंटरटेनिंग होने वाला है. इस बार शो में नन्हें सिंगर्स आने वाले हैं. शो में हंसी के फुहारों के साथ सुरों की बरसात होने वाली है. सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सुपरस्टार सिंगर के जजेस और कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. ये प्रतियोगी अपने हुनर से सभी को हंसाते दिख रहे हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''इस बार द कपिल शर्मा शो में हंसी के साथ-साथ गूंजेगी सुरीली सिंगिंग. आ रहे हैं सुपरस्टार सिंगर के जजेस. देखिए उनके साथ कैसे होगी ढेर सारी मस्ती.'' वीडियो में बतौर जज अल्का याग्निक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिंगर और जज जावेद अली एक कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि गाना सिखाओगे? इस पर कंटेस्टेंट ने मासूमियत से बोला, ''हां सिखाऊंगा लेकिन पैसे देने पड़ेंगे पहले.''

Advertisement

View this post on Instagram

@anupampkher and @egupta tonight on #thekapilsharmashow @sonytvofficial 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Qawwali night 😍 coming soon 😍 #tkss #thekapilsharmashow @sonytvofficial

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कपिल के शो में एक्टर अनुपम खेर और ईशा गुप्ता पहुंचे थे. दोनों ने कई दिलचस्प किस्से साझा किए थे. अनुपम और ईशा ने जमकर मस्ती की थी. अनुपम ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें लुक्स की वजह से कोई काम नहीं देता था. सिर के ऊपर छत नहीं थी तो वह रेलवे स्टेशन में ही सो जाया करते थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने बचपन के क्रश को अपने दिल की बात नहीं बता पाए थे.

Advertisement
Advertisement