scorecardresearch
 

स्वीमिंग पूल में बॉयफ्रेंड-बेटी संग सुष्मिता सेन, वीडियो वायरल

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के हाल ही में ब्रेकअप की खबरें आई थीं. लेकिन कुछ समय बाद ही सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर इन खबरों को झूठा साबित कर दिया. अब सुष्मिता का नया वीडियो चर्चा में है. 

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड और बेटी संग पूल में सुष्मिता सेन
बॉयफ्रेंड और बेटी संग पूल में सुष्मिता सेन

हाल ही में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. मगर कुछ समय बाद ही सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर इन खबरों को झूठा साबित कर दिया. अब सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड और बेटी संग एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तीनों स्वीमिंग पूल में नजर आ रहे हैं.

स्वीमिंग पूल में रोहमन ने सुष्मिता को टाइट हग भी किया. सुष्मिता ब्लैक मोनोकनी में काफी ग्लैमरस दिखीं. वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. बेटी और बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता की केमिस्ट्री शानदार है. सुष्मिता बॉयफ्रेंड और बेटी संग स्वीमिंग कर रही हैं.

बता दें कि रोहमन और सुष्मिता काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन पिछले दिनों रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की थीं, जिससे उनके ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि बाद में रोहमन और सुष्मिता ने पोस्ट कर बताया था कि उनके बीच कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है. सुष्मिता ने रोहमन शॉल को आई लव यू भी लिखा था. वहीं रोहमन ने भी सुष्मिता के लिए स्पेशल पोस्ट लिखी थी.  जिसके बाद सबकुछ साफ हो गया.

Advertisement

View this post on Instagram

“Can you swim like a Mermaid Maa? If you show me how Alisah, i could definitely try!!!” 🙈😄❤️ #waterbabies #mermaidswim #ustime #fun #love #family #home #dubai 😍💃🏻beautifully shot Renee shona & well carried my jaan @rohmanshawl 😉😅💋 #sharing #peace #memories #cherished I love you guys!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बताते चलें कि हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा की गोवा में शादी हुई है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस दौरान सुष्मिता और रोहमन ने भी न्यूलीवेड कपल के लिए डांस परफॉर्म किया था. दोनों के डांस वीडियो को भी काफी पसंद किया गया. सुष्मिता और रोहमन अक्सर वर्कआउट के दौरान की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement