scorecardresearch
 

ED दफ्तर में पेश हुईं रिया चक्रवर्ती, मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा. बिहार पुलिस के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों का सुशांत के संपर्क में आने का मकसद सिर्फ उनके पैसे हड़पना था.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ED ने अपनी जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में FIR दर्ज की. जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया. जांच के लिए सीबीआई ने SIT का गठन किया है. इस टीम को गुजरात केडर के आईपीएस मनोज शशिधर हेड कर रहे हैं.

ईडी के दफ्तर पहुंचीं रिया

रिया चक्रवर्ती मुंबई में ईडी के ऑफिस पहुंच गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी रिया से पूछताछ करेगी. इससे पहले एक्ट्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की थी कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. लेकिन ईडी ने रिया की अपील को खारिज कर दिया था. रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है.

Advertisement

ईडी ने सिद्धार्थ पिठानी को भेजा समन

रिया चक्रवर्ती के बाद ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी को भी समन भेजा है. उन्हें शनिवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है.

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा. बिहार पुलिस के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों का सुशांत के संपर्क में आने का मकसद सिर्फ उनके पैसे हड़पना था. बिहार पुलिस ने कहा कि बाद में उन्होंने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर दी. बिहार पुलिस ने रिया पर सुशांत को अपने घर ले जाकर दवाओं का ओवरडोज देने का भी आरोप लगाया.

बिहार के आईपीएस ऑफिसर को क्वारनटीन से छोड़ा गया

सुशांत सिंह मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई आए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारनटीन से रिलीज कर दिया है. मालूम हो, बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें मुंबई आने पर जबरन क्वारनटीन कर दिया था. बीएमसी के इस कदम की काफी आलोचना हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि इससे गलत संदेश गया है. बिहार के डीजीपी ने भी इसपर नाराजगी जताई थी. गुरुवार को मुंबई आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बिहार लौट गई है.

Advertisement

सुशांत की बिजनेस मैनेजर से पूछताछ करेगी ED

ED ने सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को समन भेजा है. उन्हें शुक्रवार को यानी आज ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा. बता दें, श्रुति मोदी का नाम पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में शामिल है. गुरुवार को जो FIR सीबीआई ने फाइल की है, उसमें भी श्रुति मोदी का नाम शामिल है.

Advertisement
Advertisement