रामानंद सागर की रामायण में दिखे एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले किया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बनाया. सुनील लॉकडाउन में फैंस को रामायण के अनसुने किस्से तो सुना ही रहे हैं. साथ ही अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रख रहे हैं.
सुनील ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए फिजिकली और मेंटली फिट रहने की अपील की है. सुनील ने कैप्शन में लिखा- आपको किसी भी तरह के हालातों का सामना करने के लिए फिजीकली और मेंटली फिट रहने की जरूरत है. हमें शारीरिक और मानसिक तौर पर तंदुरुस्त रहना चाहिए. किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए. इसलिए जिंदगी में स्वस्थ रहो और खुश रहो.
Ramayan 27th May Update: श्रीराम ने शुरू की सीता की खोज, शबरी से होने जा रही मुलाकात
You have to be fit mentally and physically to face any kind of situation
Hamen sharirik aur mansik Tor per tandurust Rahana chahiye Kisi bhi paristhiti ka Samna karne ke liye be healthy be happy in life pic.twitter.com/jnyk32XMm3
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 28, 2020
सुनील की फोटो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुनील ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे पूरी तरह से तंदुरुस्त नजर आ रहे हैं. सुनील लहरी की इस फोटो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने ये पोस्ट देखने के बाद सुनील से सवाल पूछते हुए लिखा- आपकी फिटनेस का राज क्या है? प्लीज इसका जवाब दीजिएगा.
भाभीजी घर पर हैं फेम तिवारी जी को बेटी ने सिखाया काला चश्मा गाने पर डांस, वीडियो
अब सुनील ने तो इसका जवाब नहीं दिया. लेकिन एक फैन ने जरूर कमेंट बॉक्स ने जवाब देते हुए संजीवनी बूटी लिखा. कई लोग ऐसे भी हैं जो सुनील के जिंदगी जीने के इस मंत्रा से सहमत दिखे. मजेदार बात ये है कि सुनील की एक फैन ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- सर थोड़ा स्माइल भी कर देते. ऐसा लग रहा है जैसे किसी को चेतावनी दे रहे हैं. आपका एंग्री यंगमैन लुक दिख रहा है. लेकिन फिर भी आप अच्छे लग रहे हैं.
Bt sir Thoda Smile bhi kr dete 😉😉😉😉😉
Ese lg rha h Jese.....Kisi Ko Chetavni de rhe ho aap😜😜😜😜😜 angry young man look😎😎
Parntu aap phir bhi Acche lg rhe ho... Hum to Kb se aapki partiksha me the🙏🙏💕💕💕 #Respect #love #Support #Laxman ji
— Yogita Sharma (@Yogitasha) May 28, 2020
You are right sir kisi bhi paristhiti me haar nhi manni chahiye 💯💯💯🙏🙏🙏🙏
— Dr. Anjali Singh (@DrAnjaliSingh8) May 28, 2020