ये बात सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते हुए या मूवी के लिए जाते हुए देखा जाता है. संजय कपूर ने शुक्रवार को सुहाना और शनाया की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- दोनों बहुत जल्दी बड़ी हो गईं.
सुहाना ने ब्लैक डेनिम और ब्लैक टॉप पहना था और शनाया ब्लैक डेनिम और ग्रीन टॉप में नजर आईं. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी सुहाना और शनाया की बेस्ट फ्रेंड हैं. हालांकि इस तस्वीर से वो गायब हैं.
शाहरुख की बेटी का ये पोज इंटरनेट पर Viral, फैंस बोले- ब्यूटी क्वीन
शाहरुख के बर्थडे पर भी संजय ने शनाया और शाहरुख की तस्वीर शेयर की थी.
Happpiee birthday Shanaya my love happy birthday SRK 🎉🎉🎉
सुहाना फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. वो अपने पापा की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें.