Sreesanth on losing bigg boss 12 trophy क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में भी अपनी धाक जमाई. शो की ट्रॉफी चाहे दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीती, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का एक बड़ा सेक्शन श्रीसंत को रियल विनर बता रहा है. श्रीसंत ने फिनाले में कहा था कि दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के जीतने पर उन्हें अपनी जीत से ज्यादा खुशी होगी.
लेकिन एक इंटरव्यू में क्रिकेटर ने कबूला कि ट्रॉफी हारने पर उन्हें दुख हुआ था. रेडियो स्टेशन से बातचीत में क्रिकेटर ने कहा, ''विनर के नाम की अनाउंसमेंट होने के बाद मैं बहुत निराश था. मैं स्पोर्ट्स फील्ड से आता हूं. अगर वहां पर अंपायर ने आउट दिया तो आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा. आप वहां पर हंगामा नहीं कर सकते.''
श्रीसंत ने कहा, ''लेकिन जब मैं शो से बाहर आया तो मुझे पता चला लोगों के रिएक्शन और फैंस के सपोर्ट के बारे में. लोग जानते हैं कि मैं ही रियल विनर हूं. ना ही सिर्फ बिग बॉस में बल्कि रियल लाइफ में. मैं निराश था लेकिन मैं दीपिका जी के जीतने पर खुश हूं. उन्होंने भी काफी स्ट्रगल किया है. ''
We got to see @sreesanth36's totally different side on #BiggBoss12 and with every passing episode he made us fall in love with him even more! Here's what he had to say about his #BB12 journey. pic.twitter.com/TwTDeZIhkq
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2018
Drumrolls! The winner of #BB12 is @ms_dipika, she not only won the Bigg trophy but our hearts as well. Here's to the star, a huge congratulations for bagging the Bigg title. #BiggBoss12 #BB12GrandFinale pic.twitter.com/UF3Pog23pt
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
Gyaani baba ka bhi title mila #RomilChoudhary ko ek fan se! Do you agree with her? #BB12 #BiggBoss12 #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/XBVkO27XZr
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
श्रीसंत ने कहा, ''मुझे गर्व है कि उनकी जैसी लेडी ने ट्रॉफी जीती. वे मेरी बहन हैं. आखिरकार ट्रॉफी घर में ही गई है. मेरे लिए ट्रॉफी जीतना जरूरी होता, लेकिन जितना प्यार और सपोर्ट मुझे लोगों से मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं. जो मेरे हेटर्स रहे हैं, मैं उनको भी गुड लक विश करता हूं''. बिग बॉस से निकलने के बाद श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी और पूजा भट्ट् की डिजिटल मूवी कैबरे में नजर आएंगे.