scorecardresearch
 

अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट से अब नहीं डरती पत्नी ट्विंकल खन्ना, ये है वजह

फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार संग कटरीना कैफ, जावेद जाफरी और जैकी श्रॉफ हैं. इसके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. सूर्यवंशी, 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक्शन करते नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बताया कि सूर्यवंशी के 90 प्रतिशत स्टंट्स अक्षय कुमार ने खुद किए हैं. असल में सूर्यवंशी की टीम जल्द ही द कपिल शर्मा शो में आने वाली है. ऐसे में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी प्रमोशन के पहुंचेंगे और कपिल शर्मा को अपनी फिल्म और अन्य चीजों के बारे में बताएंगे.

रोहित शेट्टी ने कपिल शर्मा शो की शूटिंग पर बताया कि कैसे अक्षय कुमार ने हेलीकॉप्टर स्टंट करे सभी को चौंका दिया था. उन्होंने कहा, 'पहली बार फिल्म के 90 प्रतिशत एक्शन सीक्वेंस अक्षय सर ने खुद किए हैं. हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के समय अक्षय सर को चलती बाइक से हेलीकॉप्टर पर छलांग लगानी थी, जो उन्होंने बिना किसी हार्नेस के कर लिया. ये देखकर मुझे और फिल्म के क्रू को झटका लगा था.'

Advertisement

रोहित ने आगे बताया, 'शुरुआत में हमने बाइक से हेलीकॉप्टर पर कूदने के सीन में कट रखा था ताकि हम अक्षय को हार्नेस पहना सकें. लेकिन हमें नहीं पता कि उन्होंने पायलट से कब बात कर ली और उसने बिना हार्नेस के ये स्टंट करने में अक्षय की मदद की.'

ट्विंकल को नहीं लगता डर?

ऐसे में अर्चना पूरण सिंह ने अक्षय कुमार से पूछा कि जब ट्विंकल खन्ना को इस खतरनाक स्टंट के बारे में पता चला तो उनका इस पर क्या रिएक्शन था? इसपर अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा, 'वो हार मान चुकी है.'

View this post on Instagram

One place which has become a must visit during my film promotions...Can you guess where are we promoting #Sooryavanshi today? @itsrohitshetty

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से पूछा कि उनकी पिछली फिल्म गुड न्यूज ने अच्छी कमाई की थी, ऐसे में सूर्यवंशी से क्या उम्मीदें हैं. अक्षय ने कहा, 'मैं इन सब में विश्वास नहीं रखता. मैं ठीक रहूं बस इतना काफी है. क्यूंकि एक फिल्म में ब्रेक मिलना बहुत आसान है लेकिन इंडस्ट्री में बने रहना बहुत मुश्किल बात होती है.

रखा था सुरक्षा सावधानी का ध्यान

Advertisement

खबर है कि सूर्यवंशी के खतरनाक स्टंट्स को एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिगेस ने कोरियोग्राफ किया है. इस बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'जब आओ स्टंट्स करते हैं तो आपको अपने फाइट मास्टर या डायरेक्टर पर और अपने आप पर भी भरोसा करना होता है. लोग कहते हैं कि इंसान के अंदर किसी भी तरह का डर नहीं होना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि डर जरूरी है.'

View this post on Instagram

Visual representation of what married life looks like...some days you wanna cuddle and some days look like...as you can see 😜 ‬ ‪All said and done, I wouldn’t have it any other way, Happy Anniversary Tina...with love from Pakshirajan 😂😘

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Casually hanging, off a helicopter...just another day on the sets of #Sooryavanshi 😎 P.S. Do NOT try this on your own, all stunts are performed under expert supervision 🙏🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय ने आगे कहा, 'डर अच्छा और बुरा होता है. अच्छा डर मतलब आप हर तरह के चीजों को स्टंट करने से पहले चेक करते हैं, जो मैं करता हूं. एक छोटी सी गलती की वजह से किसी की जान भी जा सकती है. हमने फिल्म में बहुत सावधानियां बरती हैं.'

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार लम्बे समय से फिल्मों में अपने स्टंट खुद करते आ रहे हैं. इसी के चलते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का नाम मिला है. फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार संग कटरीना कैफ, जावेद जाफरी और जैकी श्रॉफ हैं. इसके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. सूर्यवंशी, 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement