आतंकवादियों से लोगों की जान बचाते हुए जान गंवाने वाली देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट पर बन रही बॉयोपिक 'नीरजा' का ट्रेलर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' के साथ रिलीज होगा. शाहरुख की फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'नीरजा' में सोनम कपूर मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की अच्छी शुरुआत के लिए अभिनेत्री ने शाहरुख और 'दिलवाले' की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. इस जानकारी को सोनम ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया.
सोनम ने ट्वीट किया , 'शाहरुख और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को 'नीरजा' को इतना अच्छा मंच देने के लिए धन्यवाद. 'दिलवाले' के साथ देखें 'नीरजा' का ट्रेलर.'
Thank you @iamsrk & @RedChilliesEnt for giving the film #Neerja this platform! Catch the trailer of #Neerja with #Dilwale on 18th December!
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 7, 2015
सोनम अभिनीत फिल्म 22 वर्षीय युवा लड़की के जीवन पर आधारित है , जिसने कराची में 1986 को आतंकवादियों द्वारा अपहृत पान एएम विमान में फंसे लोगों की
जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी. शाहरुख ने भी फिल्म के लिए सोनम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अभिनेत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे लिए सौभाग्य की बात है. फिल्म के लिए शुभकामनाएं.'
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म में शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं और यह फिल्म अगले साल 19 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट: IANS