सोनम कपूर ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2015 में दर्शकों को अपनी चिर-परिचित मुस्कुराहट से दर्शकों को उत्साहित कर दिया. जब मॉडरेटर कली पुरी ने उनसे उनकी 'हैपी एनर्जी' के बारे में पूछा तो सोनम ने कहा- मैं हर पल को जीती हूं और नकारात्मक चीजों से बचती हूं. यदि आप सही काम करते हैं तो आपको कुछ भी डाउन नहीं कर सकता.
मैं प्यार में नहीं हूं, लेकिन दिल से रोमांटिक हूं
सोनम से उनके प्यार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं प्यार में नहीं हूं. लेकिन दिल से पूरी तरह रोमांटिक हूं और अपने स्पेशल का इंतजार है. आखिर में बोलीं- मैं जिंदगी से प्यार में हूं.
सुपर हॉट हैं सलमान, मैं उनकी बड़ी फैन
आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन' पायो के को-स्टार सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने कहा कि सलमान सुपर हॉट हैं और मैं सलमान की बड़ी फैन हूं.
और लड़कियों को दी ये नसीहत
दिवाली के लिए सोनम ने लड़कियों को कम मिठाइयां खाने की नसीहत दी है. कहा है कि यदि आप हेल्दी और फिट रहना चाहती हैं तो मिठाई कम खाएं. स्टाइल आइकन सोनम ने कहा कि स्टाइलिश और अच्छी दिखने के लिए आप वही पहनें जो आपको अच्छा लगता हो. सोनम ने इस चर्चा को दिल्ली-6, खूबसूरत, प्रेम रतन धन पायो और अपने पिता अनिल कपूर की फिल्म तेजाब के कुछ गानों पर ठुमके लगाकर खत्म किया.