सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला स्टारर मूवी Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को शैली चोपड़ा ने डायरेक्ट और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 1 फरवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब अनिल कपूर किसी फिल्म में अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
कैसा है ट्रेलर: 2 मिनट 34 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की कहानी को दिलचस्प अंदाज में बताया गया है. लेकिन कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट फिल्म की रिलीज पर ही खुलने वाला है. फिल्म की कहानी शुरू होती है एक पंजाबी परिवार की लड़की स्वीट यानि सोनम कपूर की शादी से, जिसके पापा (अनिल कपूर) किसी भी अच्छे लड़के से उसकी शादी कराना चाहते हैं. लेकिन स्वीटी की शादी नहीं हो पाने के पीछे छिपा है एक राज जो कहानी में इमोशन और सस्पेंस लिए हुए लग रहा है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी ट्रेलर की सराहना की और इसे बांध कर रखने वाला करार दिया है.
फिल्म में किरदार
ट्रेलर में अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार पर्दे पर पिता और बेटी के किरदार में नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर के अपोजिट राजकुमार राव नजर आ रहे हैं. फिल्म जूही चावला अहम रोल में हैं, जिनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनी है.
पिछले दिनों अनिल कपूर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इसमें अनिल कपूर और सोनम कपूर दिखे थे. शादी के बाद सोनम का ये दूसरा प्रोजेक्ट है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी प्रेम पर बेस्ड है. राजकुमार राव ने एक मुसलमान लड़के का किरदार निभाया. फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' का टाइटल अनिल कपूर-मनीषा कोइराला की ही हिट मूवी ''1942 अ लव स्टोरी'' के पॉपुलर गाने ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' से लिया गया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
LIVE UPDATES:
- शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक प्रेम कहानी है. जिसमें पिता और बेटी की बॉन्डिंग दिखाई गई है.
- फिल्म का टीजर इसी साल जून में जारी किया गया था. इसमें अनिल कपूर की फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' के तमाम सीन भी दिखाए गए थे.
यहां नीचे देखें टीजर...
See love in a new light. Watch the trailer of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga – 2019’s most unexpected romance, today at 11 AM. #LetLoveBe @sonamakapoor @iam_juhi @RajkummarRao @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/oJJ750kyFZ
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 27, 2018
Ise dimaag se nahi, dil se dekho, kyuki dil da maamla hai..😉, #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga trailer releases tomorrow. #LetLoveBe @sonamakapoor @iam_juhi @RajkummarRao @VVCFilms @foxstarhindi @saregamaglobal pic.twitter.com/zqbmLySbdR
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 26, 2018