scorecardresearch
 

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Trailer: लवस्टोरी में छ‍िपा है बड़ा सीक्रेट

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga का Trailer रिलीज हो गया है. इसमें सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला लीड रोल में हैं.  इसे 1 फरवरी 2019 को रिलीज किया जाना है. मूवी में पहली बार पिता-बेटी यानी अनिल और सोनम कपूर साथ दिखेंगे.

Advertisement
X
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga के फर्स्ट लुक में सोनम कपूर, अनिल कपूर (इंस्टाग्राम)
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga के फर्स्ट लुक में सोनम कपूर, अनिल कपूर (इंस्टाग्राम)

सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला स्टारर मूवी Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को शैली चोपड़ा ने डायरेक्ट और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 1 फरवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब अनिल कपूर किसी फिल्म में अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

कैसा है ट्रेलर: 2 मिनट 34 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की कहानी को दि‍लचस्प अंदाज में बताया गया है. लेकिन कहानी का सबसे बड़ा ट्व‍िस्ट फिल्म की र‍िलीज पर ही खुलने वाला है. फिल्म की कहानी शुरू होती है एक पंजाबी परिवार की लड़की स्वीट यान‍ि सोनम कपूर की शादी से, ज‍िसके पापा (अन‍िल कपूर) किसी भी अच्छे लड़के से उसकी शादी कराना चाहते हैं. ले‍किन स्वीटी की शादी नहीं हो पाने के पीछे छ‍िपा है एक राज जो कहानी में इमोशन और सस्पेंस लिए हुए लग रहा है.

Advertisement

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी ट्रेलर की सराहना की और इसे बांध कर रखने वाला करार दिया है.

फिल्म में किरदार

ट्रेलर में अन‍िल कपूर और सोनम कपूर पहली बार पर्दे पर प‍िता और बेटी के किरदार में नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर के अपोज‍िट राजकुमार राव नजर आ रहे हैं. फ‍िल्म जूही चावला अहम रोल में हैं, ज‍िनकी जोड़ी अनि‍ल कपूर के साथ बनी है.

पिछले दिनों अनिल कपूर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इसमें अनिल कपूर और सोनम कपूर दिखे थे. शादी के बाद सोनम का ये दूसरा प्रोजेक्ट है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी प्रेम पर बेस्ड है.  राजकुमार राव ने एक मुसलमान लड़के का किरदार निभाया. फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' का टाइटल अनिल कपूर-मनीषा कोइराला की ही हिट मूवी ''1942 अ लव स्टोरी'' के पॉपुलर गाने ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' से लिया गया है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

LIVE UPDATES:

- शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक प्रेम कहानी है. जिसमें पिता और बेटी की बॉन्डिंग दिखाई गई है.

- फिल्म का टीजर इसी साल जून में जारी किया गया था. इसमें अनिल कपूर की फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' के तमाम सीन भी दिखाए गए थे.

Advertisement

यहां नीचे देखें टीजर...

NEW: Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga teaser (with English subtitles)😍another amazing cast😩can’t believe Juhi is gonna be back on screen!

A post shared by Bollywood and More🎥✨ (@bollytrilogy) on

Advertisement
Advertisement