चेहरे पर अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन देकर दर्शकों का दिल जीत लेने वाले कॉमेडी किंग जॉनी लीवर का आज(जॉनी लीवर)जन्मदिन है. फिल्म 'करण अर्जुन', 'चमत्कार', 'बाजीगर', 'तेजाब', 'गोलमाल 3' में अपनी शानदार कॉमेडी से दिल जीतने वाले जॉनी लीवर जल्द आने वाली फिल्म 'दिलवाले' और 'हाउसफुल 3' में नजर आएंगे. आइए जानते हैं इस कॉमेडी किंग के बारे में कुछ खास बातें:
1. जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को कनिगिरी आंध्र प्रदेश में हुआ था.
2. जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकासा राव जनुमाला है.
3. जॉनी लीवर एक्टिंग से पहले 'हिंदुस्तान लीवर' नामक कंपनी में काम किया करते थे और अपने मजाकिया स्वभाव के लिए वहां काफी फेमस थे. तभी उनका नाम जॉनी 'लीवर' पड़ गया था.
4. 80 के दशक में जॉनी मशहूर संगीतकार जोड़ी 'कल्याणजी-आनंदजी' के लिए लाइव शो में परफॉर्म किया करते थे.
5. फिल्मों के अलावा 'जॉनी लीवर नाईट्स' शो भी 80 और 90 के दशक में हुआ करते थे जहां जॉनी लीवर गुजराती और सिंधी लोगों का मनोरंजन उनकी जुबां में किया करते थे फिर उसी शो की ऑडियो कैसेट्स मार्किट में बेचीं जाती थी और आज भी जॉनी लीवर स्टेज शो में काफी वक्त बिताते हैं.
6. जॉनी लीवर ने पहली शादी सुजाता से की थी और उनके दो बच्चे जेस्सी (बेटा) और जेमी (बेटी) हैं. उसके बाद 1991 में जॉनी लीवर ने दूसरी शादी सविता सैमक से की.
7. जॉनी लीवर को 1997 में फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए बेस्ट कॉमेडी एक्टर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था.
8. टीवी पर 'जॉनी आला रे' शो में भी जॉनी लीवर आया करते थे.
9. साल 2007 में जॉनी लीवर मशहूर कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' के जज के रूप में भी दिखाई दिए थे.
10. जॉनी लीवर 'मिमिक्री आर्टिस्ट असोशिएशन' के प्रेसिडेंट भी हैं.