Latest Box Office Collection रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ 11 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. शुरुआती तीन दिनों के बिजनेस के मामले में रणवीर ने शाहरुख खान की जीरो को भी मात दे दी है. जीरो ने पहले तीन दिनों में सिर्फ 59 करोड़ 07 लाख रुपये की कमाई की थी.
सिम्बा ने जीरो और केजीएफ को पछाड़ा
कन्नड़ भाषा की फिल्म KGF का हिंदी वर्जन, जीरो के साथ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिन वीकेंड में 9 करोड़ 2 लाख रुपये की कमाई की थी. फिल्म को मूलतः कन्नड़ भाषा में शूट किया गया था और इसे कई अलग-अलग भाषाओं में डब किया गया था. तो यदि आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो यश स्टारर फिल्म KGF की वजह से शाहरुख की फिल्म जीरो को नुकसान पहुंचा था.
#Simmba sets the BO on 🔥🔥🔥 on Day 3... Has a fantastic weekend... Growth on Day 3 [vis-à-vis Day 2]: 33.13%... Should record solid numbers today [31 Dec] and tomorrow [1 Jan]… Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr. Total: ₹ 75.11 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 31, 2018
View this post on Instagram
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से पीछे रणवीर की सिंबा
हालांकि तीन दिनों की कमाई के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म आमिर खान और अमिताभ को बीट नहीं कर सकी है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले तीन दिनों में 105 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. हालांकि ठग्स और सिम्बा को मिली स्क्रीन्स में भी जमीन आसमान का फर्क है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को जहां 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था वहीं रणवीर की सिम्बा को लगभग 4020 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
View this post on Instagram
विदेशों में भी कर रही अच्छा बिजनेस-
भारत के बाहर सिम्बा की कमाई की बात करें तो तीसरे दिन फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 51 लाख 55 हजार रुपये का बिजनेस किया है और न्यूजीलैंड में इसने 11 लाख 25 हजार रुपए कमाए हैं. गौर करने की बात यह है कि इन दोनों ही देशों में फिल्म को क्रमशः 35 और 4 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
View this post on Instagram
चीनी बॉक्स ऑफिस पर कैसा है TOH का हाल-
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. भारत में फ्लॉप रही फिल्म ने वहां 32 करोड़ 96 लाख रुपये की कमाई कर ली है. आमिर खान चीन में सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार हैं. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में चीन में आमिर की फिल्मों के प्रदर्शन के हिसाब से कम आंका जा रहा है.
#ThugsOfHindostan faces rejection in #China... Remained at low levels over the weekend...
Fri $ 1.51 mn
Sat $ 1.56 mn
Sun $ 1.61 mn
Total: $ 4.71 mn [₹ 32.93 cr]
Total includes previews held earlier#TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 31, 2018