scorecardresearch
 

Box Office Collection: रणवीर सिंह की सिंबा ने जीरो-KGF को पछाड़ा, TOH से अब भी पीछे

Latest Box Office Collection रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिंबा बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जीरो और यश की केजीएफ को मात दे चुकी है. हालांकि कमाई के मामले में यह अब भी आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से पीछे है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

Latest Box Office Collection रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ 11 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. शुरुआती तीन दिनों के बिजनेस के मामले में रणवीर ने शाहरुख खान की जीरो को भी मात दे दी है. जीरो ने पहले तीन दिनों में सिर्फ 59 करोड़ 07 लाख रुपये की कमाई की थी.

सिम्बा ने जीरो और केजीएफ को पछाड़ा

कन्नड़ भाषा की फिल्म KGF का हिंदी वर्जन, जीरो के साथ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिन वीकेंड में 9 करोड़ 2 लाख रुपये की कमाई की थी. फिल्म को मूलतः कन्नड़ भाषा में शूट किया गया था और इसे कई अलग-अलग भाषाओं में डब किया गया था. तो यदि आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो यश स्टारर फिल्म KGF की वजह से शाहरुख की फिल्म जीरो को नुकसान पहुंचा था.

Advertisement

View this post on Instagram

Machinga machinga dhol abhi machinga... #Simmba ki dhun par dekho aaj India nachinga! #AalaReAala *Song link in bio* @ranveersingh @saraalikhan95 @sonu_sood @itsrohitshetty @karanjohar @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies @tseries.official @devnegilive @tanishk_bagchi #Goldi @shabbir_ahmed9 @azeemdayani

A post shared by Simmba (@simmbathefilm) on

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से पीछे रणवीर की सिंबा

हालांकि तीन दिनों की कमाई के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म आमिर खान और अमिताभ को बीट नहीं कर सकी है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले तीन दिनों में 105 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. हालांकि ठग्स और सिम्बा को मिली स्क्रीन्स में भी जमीन आसमान का फर्क है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को जहां 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था वहीं रणवीर की सिम्बा को लगभग 4020 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

View this post on Instagram

#Simmba in cinemas this Friday! #4DaysToSimmba @ranveersingh @saraalikhan95 @sonu_sood @itsrohitshetty @karanjohar @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies @tseries.official #Simmba

A post shared by Simmba (@simmbathefilm) on

विदेशों में भी कर रही अच्छा बिजनेस-

भारत के बाहर सिम्बा की कमाई की बात करें तो तीसरे दिन फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 51 लाख 55 हजार रुपये का बिजनेस किया है और न्यूजीलैंड में इसने 11 लाख 25 हजार रुपए कमाए हैं. गौर करने की बात यह है कि इन दोनों ही देशों में फिल्म को क्रमशः 35 और 4 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

The countdown has begun, meet the power couple in 4 days! #4DaysToSimmba @ranveersingh @saraalikhan95 @sonu_sood @itsrohitshetty @karanjohar @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies @tseries.official #Simmba

A post shared by Simmba (@simmbathefilm) on

चीनी बॉक्स ऑफिस पर कैसा है TOH का हाल-

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. भारत में फ्लॉप रही फिल्म ने वहां 32 करोड़ 96 लाख रुपये की कमाई कर ली है. आमिर खान चीन में सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार हैं. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में चीन में आमिर की फिल्मों के प्रदर्शन के हिसाब से कम आंका जा रहा है.

Advertisement
Advertisement