Simmba Overseas Box Office Collection रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद जैसे सितारों से सजी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म एक्शन और मसाला फैक्टर से भरी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल के अंत में रिलीज हो रही आखिरी बड़ी फिल्म है. फिल्म के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल कर पाने की उम्मीद नहीं थी लेकिन बावजूद इसके इसने बाहर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
'सिंघम' से आगे निकल गई सिंबा:
रणवीर सिंह की सिंबा ने विदेशी कमाई के मामले में अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स को भी पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया में फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में रणवीर की सिंघम रिटर्न्स चौथे नंबर पर है. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन 88 लाख 58 हजार रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा कि माना जा रहा था कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस नहीं करेगी लेकिन जनता सबसे बेहतर जानती है.
A section of the industry was of the opinion that #Simmba wouldn’t rake in big numbers Overseas, due to the masala quotient... But the audience knows best... #Simmba embarks on one of the best starts in #Australia... Fri A$ 180,253 [₹ 88.58 lakhs]. @comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
इन फिल्मों को भी पछाड़ा:
अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स के अलावा सिंबा ने गोलमाल अगेन, दिलवाले और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के भारत में भी शानदार कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. देखना होगा कि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
Rohit Shetty versus Rohit Shetty... Opening day biz in Australia...
2018: #Simmba A$ 180,253
2017: #GolmaalAgain A$ 66,990
2015: #Dilwale A$ 143,352
2014: #SinghamReturns A$ 39,611
2013: #ChennaiExpress A$ 38,315@comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
क्या है रणवीर स्टारर सिंबा की कहानी?
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा दरअसल एक घूसखोर पुलिस अफसर की कहानी है जिसमें रणवीर लीड रोल में हैं. बाद में इस ऑफिसर के साथ कुछ ऐसा होता है जिससे वह सच्चाई की राह पर चलने के लिए मजबूर हो जाता है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से लबरेज है. फिल्म को क्रिसमस के बाद रिलीज किया गया है और न्यू ईयर का फायदा भी इसे मिल सकता है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram