scorecardresearch
 

इंटरनेट वाला लव: 16 साल की तुनिषा संग शिविन नारंग ने किया लिप लॉक, वायरल

शिविन नारंग और तुनिषा शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है. चर्चा का विषय है शिविन- तुनिषा के बीच फिल्माया गया लिप लॉक सीन.

Advertisement
X
शिविन नारंग- तुनिषा
शिविन नारंग- तुनिषा

शिविन नारंग और तुनिषा शर्मा स्टारर टीवी शो 'इंटरनेट वाला लव' इन दिनों सुर्खियों में बना है. शो में जय (शिविन) और आद्या (तुनिषा) के बीच लिप लॉक सीन फिल्माया गया है.

सीरियल में जय, आद्या संग लिप लॉक करते नजर आएंगे. दरअसल, दोनों के बीच की गलतफहमी खत्म हो गई है. इसी बीच दोनों अब करीब आने लगे हैं.

View this post on Instagram

😘💋#dotheishqbaby #internetwalalove 6.30pm mon-friday @colorstv

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

शिविन ने ऑन स्क्रीन लिप लॉक सीन को लेकर अपना रिएक्शन दिया. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया, ' सच कहूं तो, ये सीन बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया था, तभी ये पर्दे पर इतना शालीन दिखा.  हमें पता है कि हमारी ऑडियंस फैमिली है और ये हमारे दिमाग में था. लेकिन हमारा टारगेट यूथ भी है. और किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत 'किस' ही है. इससे बच नहीं सकते. मुझे पूरा यकीन है कि ऑडियंस इससे बिल्कुल भी अनकम्फर्टेबल नहीं हुई होगी. बल्कि, मुझे लगता है कि उन्हें ये पसंद आया होगा."

Advertisement

इंटरनेट वाला लव जय और आद्या की एक लव स्टोरी है. दोनों एक- दूसरे से मीलों दूर रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों जुड़ते हैं. जय एक रेडियो जॉकी हैं जबकि आद्या एक स्क्रिप्ट राइटर हैं.  लास्ट में दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है.  बता दें कि शिविन नारंग शो में 16 साल की लड़की के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

तुनिषा के साथ केमिस्ट्री को लेकर शिविन ने कहा- जब मुझे मेरी को-स्टार के बारे में पता चला तो में सरप्राइज था. जिसके साथ मुझे टीवी पर रोमांस करना है वो  सिर्फ 16 साल की है. लेकिन जब मैंने शूटिंग शुरू की तो मैं उसके टैलेंट को देखकर दंग रह गया.  वो बहुत ही मेहनती हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा- "जब मैं 16 साल का था तो कुछ कर ही नहीं पाता था. हमारी ऑफ स्क्रीन भी अच्छी केमिस्ट्री है."

शिविन ने साफ-साफ बातचीत में बताया कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो मुझे न्यूड सीन करने में भी कोई दिक्कत नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement