स्टार प्लस के शो दिल संभल जा जरा में नजर आ रहीं एक्ट्रेस स्मृति कालरा इन दिनों चर्चा में हैं. पिछले दिनों शो में किए इंटीमेट सीन की वजह से खबरों छाई हुईं थी.
इस बार उनके खबरों में आने की वजह ऑन स्क्रीन लिप लॉक सीन है. स्मृति को एक सीन में एक्टर असीम गुलाटी जो कि शो में रेहान के किरदार में नजर आते हैं उनके साथ रोमांस करते दिखाया जाना था. उस सीन में आगे दोनों को इंटीमेट होने के दौरान लिप-लॉक भी करना था लेकिन स्मृति ने इस सीन को करने से साफ इनकार कर दिया.
फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद TV से वापसी कर रहा ये एक्टर, पत्नी NRI
स्मृति का किसिंग पर यह कहना है कि मैं इस तरह के सीन स्क्रीन पर नहीं करना चाहती हूं. उनका मानना है कि उन्होंने ऐसे सीन किए तो लोग सब पीछे छोड़कर बस इसी सीन के बारे में चर्चा करेंगे. उनके बारे में इस टॉपिक पर ही लिखा जाएगा.
स्मृति 'दिल संभल जा जरा' सीरियल में लीड रोल प्ले कर रहीं हैं. अपने बोल्ड टॉपिक की वजह से ये शो हमेशा से दर्शकों में पॉपुलर रहा हैं. शो में स्मृति के अलावा एक्टर संजय कपूर और असीम गुलाटी लीड रोल में नजर आते रहे हैं. शो में शादी के बाद हनीमून सीक्वेंस में संजय के साथ इंटीमेट सीन दे चुकीं हैं.