scorecardresearch
 

Film Wrap: शश‍ि कपूर का अंतिम संस्कार कल, 'तुम्हारी सुलु' ने कमाए 33 करोड़

फिल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ...

Advertisement
X
शश‍ि कपूर, विद्या बालन
शश‍ि कपूर, विद्या बालन

शश‍ि कपूर का सोमवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार कहां होगा यह तय नहीं है. उनकी बेटी संजना और बेटे करण घर से बाहर हैं. वे मुंबई आज रात को पहुंचेंगे.

शश‍ि कपूर के बच्चों के आने के बाद तय होगा कि उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा. आज रात शश‍ि के शव को कोकिलाबेन अस्पताल में रखा जाएगा. शशि ने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. 60 और 70 के दशक में उन्होंने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

Advertisement

1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबीयत भी बिगड़ती गई. बीमारी की वजह से शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 2015 में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार भी मिल चुका था. कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था.

Box office: तीसरे वीकेंड भी सुलु HIT, 33 करोड़ रुपये हुई कमाई

रिलीज के तीसरे वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर सुलु का मैजिक बरकरार है. इस फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म को इतने दिन बाद भी अच्छे दर्शक मिल रहे हैं. विद्या बालन स्टारर तुम्हारी सुलु की तीसरे वीकेंड तक कमाई 33 करोड़ रुपये के करीब है.

रिलीज के तीसरे वीकेंड भी हिट साबि‍त हो रही तुम्हारी सुलु साल की हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, तुम्हारी सुलु का बेहतरीन तीसरा हफ्ता, हिट की ओर...तीसरे शुक्रवार 52 लाख की कमाई, शनिवार को 1.30 करोड़ रुपये और रविवार को 1.40 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.

VIDEO: मिस वर्ल्ड बनने के लिए सुष्मिता ने मानुषी को ऐसे दिए थे TIPS

Advertisement

मानुषी छिल्लर ने इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. यह ताज जीतने के लिए उन्हें मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने टिप्स दिए थे. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्लाइट में सुष्मिता से बात करती दिख रही हैं.

यह वीडियो उस समय का है, जब मानुषी मिस इंडिया थीं और मिस वर्ल्ड बनने की तैयारी कर रही थीं. वीडियो में सुष, मानुषी को प्रतियोगिता जीतने के लिए टिप्स देते दिख रही हैं. वो मानुषी से कहती हैं- अपना बेस्ट दो, बाकी भगवान पर छोड़ दो. ऑल द बेस्ट. सुष उनके हाथों पर किस भी करती हैं. मानुषी वीडियो में ब्लू जींस और डेनिम शर्ट में नजर आ रही हैं.

BIGG BOSS: लव ने हिना को कहा 'जल्लाद', दोस्ती में आई दरार!

'बिग बॉस' के घर में हर हफ्ते लग्जरी बजट टास्क दिए जाते हैं. इस बार के टास्क में दो दोस्तों की दोस्ती में दरार आ गई है. टास्क में लव त्यागी ने हिना खान को 'जल्लाद' कह दिया.

दरअसल टास्क में घर की महिलाएं रानियां बनी हैं और पुरुष उनके सेवक. हिना के सेवक पुनीश और लव हैं. हिना दोनों से अपने पैर दबाती हैं. इस दौरान वो लव को पैर से मारते हुए कहती हैं- ठीक से कर. इसके बाद चैंजिंग रुम में लव कहते हैं- कैसी रानी है ये, एकदम जल्लाद. लव ने यह मजाक में कहा और दोनों की दोस्ती अभी भी सलामत है. हिना दोनों को साड़ी पहनाकर उनका मेकअप भी करती हैं.

Advertisement

25 साल में काजोल ने नहीं कैंसल किया एक भी शूट, पर कपिल की 'आदत'

अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार बॉलीवुड फिल्में करने वाली एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सबसे प्रफेशनल एक्टर्स में से एक हैं. अपने फिल्मी करियर को लेकर काजोल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने 25 साल के करियर में कभी कोई शूट कैंसल नहीं किया.

रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल ने इंटरव्यू में कहा कि ना ही उन्होंने आज तक कोई शूट कैंसल किया है और ना ही कोई फ्लाइट मिस की है. आखि‍री बार धनुष के साथ फिल्म VIP 2 में नजर आईं काजोल का मानना है कि शूट कैंसल करने से किसी के लाखों का नुकसान होता है जो कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. PTI को दिए इंटरव्यू में काजोल बोलीं, 'अगर आप बीमार पड़ते हैं और शूट कैंसल करते हैं तो किसी की जेब से लाखों का नुकसान होता है इसलिए आपके हाथ ये ए‍क बड़ी जिम्मेदारी होती है.'

Advertisement
Advertisement