'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद निर्देशक शशांक खेतान अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि दर्शकों ने दोनों फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया दी है, जिससे वह बेहद खुश हैं.
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
उन्होंने कहा, 'हम दोनों फिल्मों को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं. हम बहुत उत्साहित हैं. फिल्म देखने के बाद दर्शक सिनेमाघरों से खुशी-खुशी निकल रहे हैं. मैं सच में इस सीरीज की तीसरी फिल्म बनाना चाहता हूं.'
'बद्री की दुल्हनिया' का नया सॉन्ग, 'हमसफर' बने वरुण-आलिया
खेतान ने मंगलवार को 'ट्रैप्ड' की स्क्रीनिंग के मौके पर ये बातें कही. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि '.. दुल्हनिया' श्रृंखला की तीसरी फिल्म की कहानी क्या होगी और इस पर कब काम शुरू किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.'
नताशा के साथ थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं वरुण धवन
वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बीते सप्ताह रिलीज हुई है और फिल्म ने अभी तक 68 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.