पिछले दिनों खबरें थीं कि सलमान खान और शाहरुख खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. ये अद्भुत करिश्मा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में होने वाला था. लेकिन शाहरुख खान का हालिया बयान उनके और सलमान के फैंस को निराश कर सकता है.
फैंस को शाहरुख-सलमान को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. एक इंटरव्यू में किंग खान ने कहा, ''इस समय वे सिर्फ एक ही फिल्म के प्रति समर्पित हैं, जो कि राकेश शर्मा की बायोपिक है. जिसका नाम सेल्यूट हो सकता है.''
Shah Rukh Khan talks about his next film! #SaareJahaanSeAcha pic.twitter.com/OrbfmmIBBX
— Bauua Universe (@SRKUniverse) November 13, 2018
उन्होंने कहा, ''संजय लीला भंसाली एक महान डायरेक्टर हैं और उनके पास बताने को बहुत सी कहानियां हैं. भंसाली सलमान और मुझे दोनों को प्यार करते हैं. उन्होंने हमें अपनी बहुत सारी कहानियों के बारे में बताया है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है.''
शाहरुख खान के स्टेटमेंट के बाद सलमान खान संग उनके काम करने की अटकलों पर विराम लग गया है. दूसरी तरफ, शाहरुख की फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बुउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी.