scorecardresearch
 

शाहरुख और दीपिका की लगातार 5 फिल्में 100 करोड़ क्लब में

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मल्टीस्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फाइल फोटो
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फाइल फोटो

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मल्टीस्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. यानी शाहरुख एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के 'किंग' साबित हुए हैं, जबकि दीपिका बॉलीवुड की सबसे नशीली 'फैनी' बनी हुई हैं.

साल 2007 में फराह खान की ही फिल्म 'ओम शांति ओम ' से दीपिका ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में शाहरुख खान उनके अपोजिट थे. फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी और अब सात साल बाद एक बार फिर यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शाहरुख और दीपिका के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर ' इस मायने में भी खास है कि दोनों की एक्टर्स की यह लगातार पांचवी हिंदी फिल्म है जो सफलता के पर्याय यानी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है.

बॉक्स ऑफिस पर किंग का 'करोड़ी क्लब'
'दबंग' सलमान भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के जनक माने जाते हों, लेकिन 'बादशाह' शाहरुख ने भी लगातार पांच फिल्मों की सफलता से यह साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के असली 'किंग' हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 2011 में 'रा वन ' से शुरू हुई शाहरुख के 100 करोड़ क्लब की यात्रा 2014 में 'हैप्पी न्यू ईयर ' तक जारी है. इस बीच 2011 में ही 'डॉन 2 ', 2012 में 'जब तक है जान ' और 2013 में रिलीज 'चेन्नई एक्सप्रेस ' भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.

Advertisement

शाहरुख की आगामी फिल्मों में फिलहाल 2015 में रिलीज होने वाली यशराज बैनर की फिल्म 'फैन' है. इस फिल्म को 'बैंड बाजा बारात ' फेम मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

दीपिका यानी 100 करोड़ क्लब की 'मोहिनी'
शाहरुख खान के मुकाबले 100 करोड़ क्लब में दीपिका का स्ट्राइक रेट कुछ ज्यादा ही जबरदस्त है. बीते दो वर्षों में रिलीज दीपिका की सभी पांच हिंदी फिल्में इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इनमें हालिया रिलीज 'हैप्पी न्यू ईयर' के अलावा 2013 में आई 'गोलियों की रासलीला राम-लीला ', 'चेन्नई एक्सप्रेस ', 'ये जवानी है दीवानी ' और 'रेस 2 ' शामिल हैं. इससे इतर 2014 में रिलीज तमिल फिल्म 'कोचादेयान' और अंग्रेजी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी ' भी अपनी श्रेणि‍यों में हिट साबित हुई है.

दीपिका की आने वाली फिल्मों में 2015 में 'पिकु' और 'तमाशा' शामिल है.

Advertisement
Advertisement