शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. रिलीज के पहले दिन ही 'किक' और 'धूम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 'हैप्पी न्यू ईयर' ने शनिवार को 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. बॉलीवुड खबरों की वेबसाइट्स ने ऐसा दावा किया है. 'हैप्पी न्यू ईयर' में सरप्राइज, शाहरुख के साथ उनका बेटा अबराम
इन वेबसाइटों ने दावा किया है कि फिल्म ने लगभग 38 करोड़ रुपये की कमाई की. आपको बता दें कि फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुबई में 'हैप्पी न्यू ईयर' का ग्रैंड वर्ल्ड प्रीमियर
इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह जैसे स्टार्स ने काम किया है. पूरी स्टार कास्ट ने फिल्म के लिए जबरदस्त प्रमोशन किया है. अब देखना यह होगा कि यह मल्टी स्टारर फिल्म कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है.