scorecardresearch
 

'हैप्पी न्यू ईयर' के गाने की वजह से शाहरुख खान को कानूनी नोटिस

शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्‍स ऑफिस पर खूब कमाई की. लेकिन फिल्‍म के एक गाने 'शराबी' के चलते सिंगर सूरज ने शाहरुख के प्रोडक्‍शन हाउस 'रेड चिलीज' को लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
Film Happy New Year
Film Happy New Year

कामयाबी की राह इतनी भी आसान नहीं, यह जुमला सुपरस्‍टार शाहरुख खान पर बिल्कुल फिट होता है. वह कामयाब तो हैं लेकिन विवाद हैं कि‍ उनका पीछा नहीं छोड़ते. हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की कामयाबी की खुशी अभी तक शाहरुख मना भी नहीं पाए कि इस फिल्‍म को लेकर उन्हें एक कानूनी नोटिस भी जारी कर दिया गया.

शाहरुख खानकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्‍स ऑफिस पर खूब कमाई की. लेकिन फिल्‍म के एक गाने 'शराबी' के चलते सिंगर सूरज ने शाहरुख के प्रोडक्‍शन हाउस 'रेड चिलीज' को कानूनी नोटिस भेजा है. सूरज का आरोप है कि फिल्म में बिना सहमति से उनके गाने का इस्तेमाल किया गया है. सूरज ने दावा किया है कि इस गाने को 2012 में आरडीबी ग्रुप ने रिलीज किया था और उनके पास इस गाने के राइट्स भी मौजूद हैं.

फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले शराबी गाने को फिल्म के लीड कलाकारों पर शूट किया गया था.

Advertisement
Advertisement