scorecardresearch
 

VIDEO: मम्मी के साथ ऐसे लुकाछिपी खेलती है शाहिद की बेटी मीशा

शाहिद कपूर की बेटी मीशा के दो वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. इनमें मीशा मम्मी के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं.

Advertisement
X
मीशा
मीशा

शाहिद कपूर की बेटी मीशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आए दिन वह मम्मी-पापा के साथ स्पॉट की जाती हैं. मीशा के दो वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. इनमें वह मम्मी के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं.

एक वीडियो में मीशा मम्मी के साथ लुकाछिपी खेलती नजर आ रही हैं. वह पर्दे के पीछे छिप रही हैं और मीरा उन्हें ढूंढ रही हैं. वीडियो में मीशा का ये मस्तमौला अंदाज फैंस को काफी पंसद आ रहा है. पिंक टॉप, ब्लू जींस में मीशा बेहद क्यूट लग रही हैं.

Mishaaaa❤❤❤❤

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on

एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने दिए CUTE पोज, देखें PHOTOS

दूसरे वीडियो में मीशा बिल्ली बनी हुई टी-शर्ट पहनकर काफी खुश नजर आ रही हैं. मीरा उनसे पूछती हैं कि आपकी टी-शर्ट में क्या बना है. तभी मीशा कहती हैं Meow.

Advertisement

Babyyyyy❤😍😍😍😍😍

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on

हाल ही में शाहिद और मीरा ने बेटी मीशा के साथ क्यूट तस्वीर क्लिक कराई थी. जिसके कैप्शन में शाहिद ने लिखा था- हैप्पी होलीडे.

बेटी मीशा के साथ मीरा ने मनाया अपना बर्थडे, देखें PHOTOS

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही अपनी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरू करेंगे. इस टॉयलेट फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement