scorecardresearch
 

कृति-शाहिद को मिले अवॉर्ड पर मजाक, लोग पूछ रहे हैं किसलिए मिला?

साल के खत्म होते ही बेहतरीन काम के लिए कलाकारों को कई अवॉर्ड्स शो का आयोजन हुआ.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, कृति सेनन
शाहिद कपूर, कृति सेनन

साल के खत्म होते ही बेहतरीन काम के लिए कलाकारों को कई अवॉर्ड्स शो का आयोजन हुआ. इनमें से सबसे चर्चा में रहा स्टार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स, इसकी वजह रही इसमें एक नई कैटेगरी शामिल की गई, जिसका नाम था 'नथिंग टू हाइड'. इस कैटेगरी में कई नॉमिनेशन थे लेकिन कृति सेनन और शाहिद कपूर को यह सम्मान दिया गया.

फैंस को यह कैटेगरी बिल्‍कुल भी समझ नहीं आई. बस फिर क्या था लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक उड़ाया. ट्विटर पर इससे जुड़े कई अजीबोगरीब रिएक्शन भी देखने को मिले. एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘इन दोनों की स्पीच क्या रही होगी. यह सोचने वाली बात है, वैसे इसका असली मतलब है क्या?’ एक यूजर लिखता है, ‘सनी लियोनी नथिंग टु हाइड अवॉर्ड डिजर्व करती हैं. स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फेक है.

Advertisement
बता दें 31 दिसंबर को प्रसारित हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में कइयों ने अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव को 'न्यूटन' के लिए और इरफान खान को 'हिंदी मीडियम' के लिए दिया गया. बेस्ट एक्ट्रेस को अवॉर्ड भी दो हीरोइनों ने शेयर किया. 'तुम्हारी सुलु' के लिए विद्या बालन और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के लिए कोंकणा सेनशर्मा को अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
Advertisement