शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बाद अपने पारिवारिक जीवन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. पहले से ही शाहिद और मीरा की एक प्यारी सी बच्ची है. अब खबर है कि मीरा फिर से मां बनने वाली हैं.
हाल ही में मीरा राजपूत स्पॉट की गईं जिस दौरान वो प्रेगनेंट नजर आ रही थीं. मीरा के फिर से प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मीरा और शाहिद की मीशा नाम की एक नन्हीं सी बेटी है. मीशा अभी लगभग डेढ़ साल की है.
जब शाहिद कपूर को छोड़ना पड़ा अपना घर, कई रातें बिताईं होटल में
बता दें कि पिछले साल शाहिद ने ''जीक्यू मैगजीन'' को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनकी 22 वर्षीय पत्नी मीरा एक और बच्चे को जन्म देने के लिए इच्छुक हैं.
इसके अलावा 2017 के ''इंडिया टुडे समीति'' में एक इंटरव्यू से बातचीत के दौरान शाहिद ने कहा था कि जब मीरा पहली बार प्रेगनेंट हुईं थीं और उनके पेट में मीशा थी तो उस दौरान उन्होंने भी प्रेगनेंसी का एहसास शेयर किया था.
मीरा-मीशा के साथ देहरादून निकले शाहिद, करेंगे शूटिंग
वो मीरा के साथ खुद भी प्रेगनेंट फील करते थे जिससे वो मीरा को कंपनी दे सकें और उनकी कष्ट और पीड़ा को बांट सकें. शाहिद ने कहा कि ये एक सुखद एहसास था. इससे अलग जब मीरा से अपने पती के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी पारी का आगाज करने के बारे में पूछा तो उन्होंने भी पहले अपने पारिवारिक जीवन में स्थिरता लाने की बात कही.
मीरा ने कहा कि, अभी फिलहाल मेरा ध्यान एक और बच्चे की मां बनने का है. जब वो थोड़ा बड़े हो जाएंगे तब वो फिल्मों में काम करने के बारे में सोचेंगी. शाहिद की बात करें तो वो फिलहाल बत्ती गुल मीटर चीलू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त रखी गई है.