बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनोट ने राजकुमार हिरानी के एक एड के लिए भारतीय क्रिकेट की हस्तियों महेंद्र सिंह धौनी तथा विराट कोहली के साथ शूटिंग की.
इस ऐड शूट को इन सभी दिग्गजों ने खूब एंजॉय किया. राजकुमार हिरानी का यह ऐड आईपीएल टी20 क्रिकेट लीग के दौरान दिखाया जाएगा. एक सूत्र के मुताबिक, 'कंगना के लिए ऐड को समय देना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में व्यस्त हैं. फिर भी उन्होंने इसके लिए समय निकाला.
सूत्र ने कहा, 'चूंकि वह फिल्म 'रंगून' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहीं थीं, इसलिए वह काफी व्यस्त थीं. इसे देखते हुए हिरानी ने विशाल से सिर्फ एक दिन के लिए कंगना को समय देने का अनुरोध किया. कंगना की अपने प्रोफेशन के प्रति कमिटमेंट को देखते हुए विशाल ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी.'
राज कुमार हिरानी ने मात्र एक दिन में ऐड की शूटिंग पूरी की. कंगना इसमें अपने 'क्वीन' अवतार में नजर आएंगी. और विराट कोहली और धोनी भी उनके साथ फिल्म क्वीन में उनके सिगनेचर डांस स्टेप को कॉपी करते नजर आएंगे. ट्विटर पर जारी इस ऐड शूट की कई तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि धोनी, विराट कोहली और कंगना रनोट फिल्म क्वीन के गाने लंदन ठुमकदा पर ही अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं.
R u Readyyyyyyyyy???? The greatest show on earth begins tonight. Indian players with India's Queen - Kangana 😘😘😘😘 pic.twitter.com/y23w2glNNf
— The Cricket Prof. (@Thecricprof) April 8, 2016