scorecardresearch
 

सलमान खान ने भांजे आहिल के साथ उनकी मां सलमा की शानदार तस्वीर की शेयर

सलमान खान ने भांजे आहिल की क्यूट तस्वीर ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर की. तस्वीर में नानी सलमा संग नजर आ रहे हैं आहिल.

Advertisement
X

लग रहा है सलमान खान को जब भी अपने शूटिंग शड्यूल से फुर्सत मिलती है तो वह अपना ज्यादातर वक्त भांजे आहिल के साथ ही बिताते हैं. क्योंकि हाल ही में सुल्तान की शूटिंग से लौटे सलमान खान ने ट्विटर पर भांजे आहिल की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.

सलमान ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'सलमा नानी, नन्हा आहिल.' इस तस्वीर में नानी सलमा की गोद में आहिल सोते हुए नजर आ रहा है.

सलमान की बहन अर्पिता ने आहिल को 30 अप्रैल को जन्म दिया था. जब से आहिल खान परिवार का हिस्सा बना है तब से आए दिन क्यूट अहिल की परिवार द्वारा आए दिन कोई ना कोई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं. सलमान के अलावा आहि‍ल के पिता आयुष शर्मा ने भी आहिल की ये शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

What are you looking at

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

 

Best People #home #leicam #family #bestweekendcompany

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

Advertisement
Advertisement