लग रहा है सलमान खान को जब भी अपने शूटिंग शड्यूल से फुर्सत मिलती है तो वह अपना ज्यादातर वक्त भांजे आहिल के साथ ही बिताते हैं. क्योंकि हाल ही में सुल्तान की शूटिंग से लौटे सलमान खान ने ट्विटर पर भांजे आहिल की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
सलमान ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'सलमा नानी, नन्हा आहिल.' इस तस्वीर में नानी सलमा की गोद में आहिल सोते हुए नजर आ रहा है.
Salma Nani and Nanha Ahil . pic.twitter.com/Ebq7faVOmJ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 2, 2016
सलमान की बहन अर्पिता ने आहिल को 30 अप्रैल को जन्म दिया था. जब से आहिल खान परिवार का हिस्सा बना है तब से आए दिन क्यूट अहिल की परिवार द्वारा आए दिन कोई ना कोई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं. सलमान के अलावा आहिल के पिता आयुष शर्मा ने भी आहिल की ये शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.