scorecardresearch
 

पहले दिन केदारनाथ की अच्छी कमाई, वीकेंड पर बने रहना जरूरी

फिल्म को दर्शकों से मिश्रित व्यूज मिल रहे हैं. मगर फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के अभिनय की तारीफ की जा रही है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ( इंस्टाग्राम)
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ( इंस्टाग्राम)

सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 5-7 करोड़ की कमाई कर ली है जिसे अच्छा माना जाएगा. सारा अली खान के अभिनय की भी हर जगह तारीफ हो रही है.

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को दर्शकों से मिश्रित व्यूज मिल रहे हैं. मगर फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की तारीफ की जा रही है. फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म का बजट 60 करोड़ का बताया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म वीकेंड में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने वाली बात होगी.क्या है फिल्म की कहानी?

केदारनाथ एक ऐसी फिल्म है जो बॉलीवुड की वही लव स्टोरी बयां करती है जो अमूमन हर दूसरी फिल्म में दिखाई देती है. इसे केदारनाथ में साल 2013 में आए प्रलय से जोड़ा गया है. लड़का, लड़की, प्यार, इजहार, इनकार और फिर इकरार के साथ कहानी में दो परिवारों के बीच होने वाला घमासान युद्ध भी है.

केदारनाथ की कहानी एक हिन्दू पंडित की बेटी मंदाकिनी उर्फ़ मुक्कु (सारा अली खान) से शुरू होती है जो की बेहद जिद्दी, खुशमिज़ाज़ और अल्हड़ हैं. मुक्कु को एक मुस्लिम पिट्ठू (तीर्थयात्रियों को कंधे पर उठानेवाला) मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है. दो अलग धर्म के लोगों का प्यार वादी के लोगों को पसंद नहीं आता और फिर इस प्यार को तोड़ने की भरपूर जद्दोजहद शुरू हो जाती है. इस पूरी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मंदाकिनी और मंसूर के प्यार को तोड़ने के लिए पंडितों और पिट्ठुओं के बीच जंग छिड़ जाती है और इसी बीच कुदरत भी अपना कहर बरपा देता है.

Advertisement
Advertisement