संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर रणबीर कपूर के कजिन आधार जैन ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी. आधार को फिल्म में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस बहुत शानदार लगी. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग यश राज स्टूडियो में बुधवार रात आयोजित की गई थी. बता दें कि 'संजू' में रणबीर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं.
संजय के शरीर में था इतना ड्रग्स, मच्छर भी खून पीकर मर जाते थे
आधार रीमा जैन के छोटे बेटे हैं और फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, "संजू एक कहानी है जो आपको हिम्मत से कठिनाइयों का सामना करना और जो आप हैं उसके लिए कभी भी माफीपूर्ण नहीं होना सिखाती है. राजकुमार हिरानी ने जबरदस्त फिल्मांकन किया है और रणबीर भईया आपने खुद को अपनी सीमाओं से परे खींच दिया है."
#Sanju a story that teaches you to face your hardships with courage and be unapologetic for who you are! Amazingly picturized by @RajkumarHirani sir & Ranbir bhaiya, you’ve OUTDONE yourself! 👏 pic.twitter.com/vEuQUVRHC7
— Aadar Jain (@AadarJain) June 28, 2018
कभी मनीषा को था संजय दत्त पर क्रश, सेट पर ये कहकर छेड़ते थे संजू
आधार ही नहीं बल्कि रणबीर की स्पेशल फ्रेंड आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद थीं. जो फिल्म और रणबीर के काम से काफी प्रभावित नजर आईं. सोनी राजदान ने इस फिल्म को अतुल्य बताया. बता दें कि फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला और विकी कौशल भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे.