फिल्म संजू को रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन बचा है. फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिली है. माधुरी और टीना मुनीम संग संजय के रिश्ते का सच मूवी में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी माधुरी, टीना मुनीम संग लव स्टोरी का महिमामंडन किया गया है. रिलेशन के अच्छे पहलुओं को दिखाया गया है. इस पर राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'संजू' कोई गॉसिप मैगजीन नहीं है, जिसमें एक्टर के लव लाइफ के मात्र किस्से भर हो. ये कहानी उनकी लव लाइफ पर आधारित नहीं है.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में हिरानी ने कहा, ''संजू एक पिता-पुत्र के रिलेशन के बदलते फेज को दर्शाती है. जब वे जेल में गए थे तो कैसे सुनील दत्त ने लड़ाई लड़ी, ये कोई नहीं जानता. फिल्म में उनका और विक्की कौशल का पार्ट मुझे बेहद पसंद आया.''
किसने कहा था- जो संजू कैंसर की शिकार बीवी का नहीं हुआ, वो माधुरी का क्या होगा
उन्होंने कहा, ''संजय की गर्लफ्रेंड्स के बारे में मूवी में दिखाना कहानी का अहम हिस्सा नहीं है. मैं स्टोरी को sensationalism नहीं बनाना चाहता था. हम माधुरी और टीना मुनीम के साथ उनके रिश्तों को नहीं बताने जा रहे हैं.'' इससे जाहिर होता है कि मूवी में संजय की रिलेशनशिप को ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है. कहानी 3 पड़ावों में दिखाई जाएगी, जिसमें संजय का ड्रग्स एडिक्ट होना, रिहैब में भर्ती होना, जेल जाना फिल्माया गया है.
कयास लगाए जा रहे फिल्म में सोनम कपूर, टीना मुनीम को रोल निभा रही हैं. फिर चर्चा हुई कि वे संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा के रोल में दिखेंगी. हालांकि राजकुमार हिरानी ने इसपर कुछ भी बोलने से मना किया. वहीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के माधुरी दीक्षित का रोल करने की चर्चा है.
जब उड़ी संजय-माधुरी की शादी की अफवाह, इलाज छोड़कर भारत लौटी थीं रिचा
बता दें, 1981 में फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान टीना के साथ संजय का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों डेट भी करते रहे, लेकिन संजय की नशे और ड्रग की लत के कारण इस रिश्ते का अचानक अंत हो गया. वहीं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें एक समय में बेहद चटखारे लेकर पढ़ी जाती थीं. दोनों का रिश्ता हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहा.