संजय दत्त की बायोपिक संजू का तीसरा गाना रूबीरूबी रिलीज हो चुका है. फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म गाने का ऑडियो लिंक शेयर किया. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
And here is the song composed by A R Rahman and written by Irshad Kamil for #Sanju song #RubyRuby. Listen to it here- https://t.co/DgSFjoLxuC#Sanju #RanbirKapoor @FoxStarHindi @arrahman @irshad_kamil @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 20, 2018
इस खूबसूरत गाने को आवाज शाश्वत सिंह और पूर्वी ने दी है. फिल्म के दो गाने पहले रिलीज किए जा चुके हैं. पहले गाने 'मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया' में संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर के साथ सोनम कपूर नजर आईं थी. दूसरे गाने 'कर हर मैदान फतेह' में संजय दत्त की ड्रग्स के संग बीते बुरे दौर को दिखाया गया था.
रिलीज हुआ 'संजू' का First song 'मैं बढ़िया', पापा को साबित किया गलत!
बता दें यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित व निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं, फैंस के साथ बॉलीवुड ने भी ट्रेलर में रणबीर की अदाकारी को सराहा है.