आखिर क्यों कभी गुलशन ग्रोवर संग मिलकर ऋषि कपूर को पीटना चाहते थे संजय दत्त? इसके अलावा जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के जुड़वा बेटों का 23वां जन्मदिन मनाया. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:
गुलशन ग्रोवर संग मिलकर ऋषि कपूर को पीटना चाहते थे संजय दत्त, ये थी वजह
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े तमाम तरह के किस्से सामने आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब संजय दत्त ऋषि कपूर की पिटाई करने का प्लान बनाने लगे थे. इसकी वजह थीं संजय दत्त की टीना मुनीम से बेपनाह मोहब्बत.
17 साल की उम्र में बनी थीं मां, यूं मनाया बच्चों का 23वां जन्मदिन
उर्वशी ढोलकिया, टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बसु का रोल निभाकर काफी फेमस हुई थीं. उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपने जुडवा बेटों का जन्मदिन मनाया. उर्वशी ने बेटों के बचपन की तस्वीरों के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए स्पेशल मैसेज भी लिखा.
लंदन से इरफान की चिट्ठी, यूं बताया अस्पताल से 'मक्का' तक का हाल
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने तीन महीनों बाद ट्वीट कर पहली बार कैंसर से अपनी जंग के बारे में बताया है. फिलहाल लंदन में अपनी रेयर किस्म की बीमारी का इलाज करा रहे इरफान ने एक भावुक और दार्शनिक नोट में अस्पताल से अपने सपनों के मक्का यानी लॉर्ड्स स्टेडियम तक का हाल बताया. आइए पढ़ते हैं उनकी दार्शनिक चिट्ठी...
कैंसर से जारी है इरफान की जंग, बोले- 'कभी-कभी दर्द खुदा से बड़ा'
एक्टर इरफान खान ने 16 मार्च को एक ट्वीट कर अपनी रेयर बीमारी (neuroendocrine cancer) के बारे में फैंस को जानकारी दी थी. इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई थी. इरफान अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए लंदन में हैं. लन्दन में क्या हो रहा है, इरफान कैसा महसूस कर रहे हैं इस बारे में जानकारी नहीं मिली. अब उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी और अस्पताल के वाकये का जिक्र किया है. इससे पहले नई फिल्म के साथ उनकी बॉलीवुड में वापसी की खबरें आई थीं. "कारवां" नाम की फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया था. आइए जानते हैं तीन महीने बाद बीमारी से अपनी जंग को लेकर इरफान ने क्या बताया...
अनुष्का ने जिसे सरेआम डांटा, शाहरुख संग किया है उसने काम
पिछले दिनों अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सड़क पर कचरा फेंकने वाले शख्स को बुरी तरह डांटती नजर आ रही हैं. अनुष्का के पति विराट कोहली ने वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. वीडियो के वायरल होने के बाद कचरा फैलाने वाले शख्स, अरहान सिंह ने सोशल मीडिया पर अनुष्का को बदतमीजी से बात करने के लिए फटकार लगाई. अरहान की मां ने भी विराट और अनुष्का पर गुस्सा निकाला. अरहान सिंह का नाम अचानक सुर्खियों में छाया हुआ है. लेकिन ये शख्य कोई आम इंसान नहीं, बल्कि बॉलीवुड का फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुका है.
सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक
सलमान खान की 'रेस 3' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई 3 दिन में 100 करोड़ के पार हो गई है. लेकिन ये सलमान की पहली फिल्म है जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इससे पहले गूगल पर सलमान को सबसे खराब भारतीय एक्टर करार होने की खबरें भी सामने आई थीं.