एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपना अंडर वाटर शूट करवाया था जो काफी चर्चित हुआ था. उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समीरा अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में समीरा की वॉइस सुनाई दे रही हैं. वह वीडियो में बता रही हैं कि हम अपूर्ण होते हुए भी पूर्ण हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'' यह वास्तव में मैं हूं! लगभग बेबी बर्थ के लिए तैयार. मैं बताना चाहती हूं कि बिना मेकअप मैं कैसे दिखती हूं और ये मेरा मॉर्निंग फेस है. मेरे लिए इसे सेलिब्रेट करना महत्वपूर्ण है.''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि समीरा ने बिकिनी पहनकर पानी के अंदर फोटोशूट कराया था. उन्होंने बिकिनी पहनकर बोल्ड पोज दिए थे. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थी जिसमें वह काफी स्टनिंग दिखीं. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इसके कैप्शन में लिखा था, "मैं अपने प्रेग्नेंसी के 9 वें महीने में बंप की सुंदरता का जश्न मनाना चाहती थी. एक ऐसे समय में जब हम सबसे कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित और सबसे सुंदर महसूस करते हैं. मैं इसे
इसके आगे उन्होंने लिखा था, आप लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं और मुझे पता है कि सकारात्मकता फील होगी. क्योंकि हम सभी अपने जीवन के विभिन्न फेज में यूनिक साइज में होते हैं. हमें हर स्तर पर खुद को प्यार और स्वीकार करने की आवश्यकता है. #imperfectlyperfect. @luminousdeep आप बेहद शानदार हैं और आप सुपर प्रतिभाशाली हैं! धन्यवाद."