एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. बीती रात लैक्मे फैशन वीक में समीरा ने शिरकत की. इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट-ब्लैक पैंट और ग्रीन कार्डिगन पहना था. समीरा रेड्डी ने मीडिया के कैमरों को पोज दिया. ये पहला मौका था जब प्रेग्नेंसी के बाद वे पब्लिक में स्पॉट की गई हो. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.
दूसरी बार प्रेग्नेंसी की खबर को समीरा रेड्डी ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया. एक्ट्रेस ने कहा, ''हां, मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हूं. मेरी प्रेग्नेंसी को 4 महीने हो गए हैं. ये प्लानड बेबी है. ये भी अहम वजह है जिसके लिए मैंने पिछले कई प्रोजेक्ट्स को करने से मना किया था. अक्षय और मैं चाहते थे कि 2019 में हमारा दूसरा बेबी हो. मेरी डिलीवरी जुलाई में होगी.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें, समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 21 जनवरी 2014 को हुई थी. 25 मई 2015 को समीरा ने पहले बच्चे को जन्म दिया था. समीरा ने हिंदी फिल्मों के साथ कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए थे. शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
#sameerareddy is pregnant for the second time but this is the first time she steps out
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी का बिजनेसमैन विजय माल्या संग भी खास रिश्ता है. जिसकी वजह से वे चर्चा में रही थीं. दरअसल, उनका माल्या संग बेटी का रिश्ता है. विजय माल्या ने समीरा का कन्यादान किया था. एक्ट्रेस विजय माल्या को अंकल कहकर पुकारती हैं. समीरा रेड्डी को माल्या के कई पारिवारिक फंक्शन में देखा गया है.